फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिले में दिसंबर माह जैसे-जैसे शुरू खत्म हो रहा है सर्दी बढ़ती जा रही है| जिससे लोगों को भी ठंड का एहसास होने लगा। ऐसे में गर्म कपड़ों का बाजार भी गरमा गया। बाजार में गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़भाड़ दिखाई देने लगी है। वहीं, शहर में नेपाली और तिब्बती नागरिकों के कपड़ों का बाजार सज गए है। जहां लोगों को खासा भीड़ जुट रही है। रविवार को तापमान के उतार चढ़ाव के कारण दिन भर कोहरे की धुंध छा रही है। लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह और शाम में शीतलहर के साथ ठंड बढ़ रही है। जिससे लोग गर्म कपड़ो की खरीददारी में जुट गये हैं|
शहर के नेहरु रोड पर लगने वाला रविवार बाजार भी सर्दी के चलते गर्म कपड़ो से पटा दिखा| लोगों नें जमकर गर्म कपड़ो की जमकर खरीददारी की| सपन्न लोग तो मंहगी दुकानों पर रुख करते है लेकिन सामान्य लोगों के लिए रविवार बाजार किसी वरदान से कम नही| जिससे रविवार को नेहरु रोड़ पर जाम से हालत थे| सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने जर्सी, स्वेटर, जैकेट आदि की खरीदारी की। वहीं रजाई-गद्दे और कंबल के साथ हीटर ब्लोआर की खूब खरीदारी हो रही है।
सर्दी बढ़ते ही गरमाया गर्म कपड़ों का बाजार
RELATED ARTICLES