शहर में फैल रहा मौत के तारों का मकड़जाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग जहां एक ओर अक्सर छापेमारी कर अपने रिकार्ड पूरे करता रहता है वहीं शहर में बिजली चोरी का दौर धड़ल्ले से जारी है। चोरी भी ऐसी कि सड़क पर वाहन तो क्या साइकिल सवार का निकलना खतरे से खाली नहीं है। चारो तरफ फैला है बिजली चोरों का मकड़जाल।

शहर क्षेत्र हो या कस्बा बिजली चोरी के मामले में कोई पीछे नहीं है। कटिया डालकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे हैं। अब यह इतना फैल गया है कि बिजली के खम्भे से लेकर लोगों के घर तक कटिया ही कटिया दिखायी पड़ते हैं। सूत्रों की मानें तो यह लोग विभाग के छोटे कर्मचारियों से सैटिंग करके आने वाले छापे दल से बचे रहते हैं। छापा पड़ने से पहले ही कटिया समेटकर घरों में रख लिये जाते हैं और छापे दल के हाथ में चढ़ते हैं महज चंद लोग।

शहर के बूरा वाली गली, इस्माइलगंज सानी, राजीवगांधी नगर, पुराना कोटापार्चा, नाला मछरट्टा आदि कई जगहों पर कटियों का मकड़जाल बुना पड़ा है। लेकिन विभाग इस मामले में सुस्त है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कटिया डालकर बिजली चोरी से उन्हें कोई ऐतराज नहीं वल्कि वाहन इत्यादि लेकर निकलने में डर लगा रहता है कि कहीं तार छू न जाये। जमीन से महज कुछ ही फिट ऊपर झूल रहे तार आने वाली किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।