पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : दावत खाकर मोटर साइकिल से घर वापस आ रहे युवक के पिकअप चालक ने टक्कर मार दी,जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलादादपुर निवासी शेर सिंह पुत्र दुरवीन सिंह जनपद एटा के जैथरा से दावत खाकर अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे। अचरिया में पेट्रोल पम्प के पास अनिक दूध की गाड़ी ने टक्कर मार दी तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से शेर सिंह उछलकर दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर में गाड़ी भी क्षति ग्रस्त हो गई।

घायल अवस्था में पड़ा देखकर राहगीरों ने शेर सिंह को उठाकर नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया व परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी।  सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल आ गए। शेरसिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है।
 

शौच गई बच्ची को सांप ने डसा
कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललई में शौच के लिए गई 12 बर्षीय बच्ची को सांप ने डस लिया जिससे बच्ची की हालत गम्भीर  हो गयी। नगर के सरकारी अस्पताल के डक्टरों ने बच्ची की हालत देख हाथ खडे़  कर लिए और तत्काल लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
ललई निवासी मुख्तार की 12 बर्षीय पुत्री रूखसाना आज शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर खेत में गई थी शौच के समय कहीं से काला सांप आ गया और शौच कर रही बच्ची के दाहिने हाथ में काट लिया। सांप के काटने पर बच्ची पीड़ा और सांप के डर से चीखने चिल्लाने लगी उसकी चीख पुकार और सांप काटने की बात सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े। जब तक लोग बच्ची के पास आए और मामला समझा तब तक सांप की काटी बच्ची वहीं खेत में ही गिरकर बेहोश हो गई। इतनी देर में उसके घर वाले भी घटना स्थल पर आ गए तथा बच्ची की हालत देखकर परेशान हो गए। गांव वालों की सहायता से बच्ची के हाथ में कस कर बंध बांधे और आनन फानन में बच्ची को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जहर का बच्ची पर काफी असर हो चुका था उसकी पल पल बिगड़ती हालत को देखकर अस्पताल के डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तथा बच्ची को लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है।