इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में फेस टू फेस और बीएड कोर्स हुए बहाल

Uncategorized

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पूर्णकालिक फेस टू फेस कोर्स और बीएड पाठ्यक्रम को बहाल किया जायेगा। इन विषयों को बंद करने संबंधी अपनी सिफारिश को संस्थान के कुलपति ने वापस ले लिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस मामले में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद राकांपा सदस्य तारिक अनवर ने राज्य सभा में इस विषय को उठाया था और सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को इस विषय पर छात्रों के आंदोलन के कारण 1985 में स्थापना के बाद सबसे गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा था। छात्रों ने संस्थान पर जनसंचार एवं पत्रकारिता समेत 26 फेस टू फेस कोर्स और बीएड पाठ्यक्रम बंद किये जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। छात्र इस विषय पर 16 अप्रैल से आंदोलन कर रहे थे और इस सिलसिले में कुछ छात्रों को विरोध प्रदर्शन के क्रम में हिरासत में भी लिया गया था। गौरतलब है कि जनवरी 2012 में इग्नू में 1.19 लाख छात्रों का दाखिला हुआ है जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में दो लाख छात्रों का दाखिला हुआ था।