दबंगई को लेकर हुई फायरिंग में चार घायल

Uncategorized

सिवारा ।(फर्रुखाबाद) कंपिल थाना क्षेत्र के अंन्तर्गत ग्राम गूजरपुर मेँ बीती रात्रि 11 बजे दबंग प्रेमचन्द्र पुत्र गप्पू कठेरिया ने शराब के नशे मे घुत होकर अवैध  असलाहोँ से गाँव की सडकोँ पर फायरिँग कर चार को घायल कर व गाँव मे दशहत फैला दी हैँ।

कहावत है कि दूसरे को गढ्डा खोदने बाला खुद ही गढ्डे मेँ गिर जाता है । मामला कुछ इस प्रकार ही है। कहना गलत नही होगा कि सत्ता मेँ सपा सरकार आते ही दबंगो व गुंडागर्दी करने बालो की  मनमर्जी हो गई हैँ।

  गूजरपुर गाँव का दबंग प्रेमचंन्द्र ने रात्रि के समय गाँव के ही कुवरपाल की परचून की दुकान के सामने शराब के नशे मेँ घुत होकर गाली गलौज करते हुये तमंचे से फायर किया । फायर की आबाज सुनकर पडोसी पुष्पेन्द्र छोटेसिँह,गंगासिँह कर्मवीर आदि ग्रामीणोँ ने घरो से बाहर निकल फायर व गालियोँ का विरोध किया। तो प्रेमचन्द गालियाँ देता हुया अपने घर तो चला आया। लेकिन फिर घर से नाजाइज बंन्दूक उठाकर उसने गाँव के ही धीरज मास्टर के मकान के सामने बीच सडक पर खडे होकर गालियाँ बकना शुरु कर दिया । ग्रामीणोँ ने उसे समझा बुझाकर घर भेजना चाहा तो उसने फायरिग शुरु कर दी। जिससे कि ग्रामीणोँ मे अफरा तफरी मच गई । व पिता पेमचंन्द्र को समझाने आया उसका पुत्र रामू भी नही बच सका पिता की दबंगई से दर्जनोँ छर्रे उसके भी शरीर मे घुस गये।रामू बुरी तरह से घायल हो गया । व तीन अन्य ग्रामीण बुध्दपाल पुत्र उजागर,कर्मवीर पुत्र राजवीर,व उदयवीर भी छर्रे लगने से घायल हो गये ।

 

 

 

      सूचना मिलने पर सिवारा चौकी इंचार्ज सुनहरी लाल वर्मा व कंपिल एसओ फोर्स बल के साथ मौके पर पहुचे । और आरोपी दबंग प्रेमचंन्द्र को नशे की हालत मेँ गिरफ्तार कर बुरी तरह से घायल दबंग के पुत्र रामू व बुध्दपाल,कर्मवीर को कंपिल एसओ अपनी गाडी मे डाल उपचार हेतु ले गये। गूजरपुर के प्रधान पति ओमकार सिँह ने ग्रामीणोँ के साथ बारदात स्थल पर मिला  कारतूस का एक खाली खोखा भी पुलिस को सुपर्द कराया। वही गाँव के अनेकोँ ग्रामीणोँ का कहना है कि गाँव मेँ चोरी से बेची जा रही अवैध शराब की वजह से ये कारनामा हुआ है लेकिन सिवारा पुलिस गाँव मे अबैध शराब की ब्रिकी होने की बात को नही मान रही हैँ।

      एक अन्य बारदात जो क्षेत्र मेँ दबंगो की कामयाबी व पुलिस सुरक्षा की पोल खोल रही है वह ये कि इससे अगली रात सिवारा मुकुट निबासी मुकीद पुत्र सन्नू खाँ जो सिवारा के ही यादब टेन्ट का कर्मचारी है। सिवारा से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थिति गाँव धीमर नगला मे बिशुनदयाल के यहाँ टेन्ट लगाने गया रात के समय संगीत कार्यक्रम चल रहा था तभी सात नाजायज असलाहधारियो ने कुर्सी को लेकर असलाहोँ की वटोँ से पिटाई की। इस संबन्ध मेँ भी सिवारा पुलिस मुकीद की तहरीर के अनुसार आरोपी भूरे,ग्रीश,मलिखान पुत्रगण फुलवारी,कप्तान पुत्र रामभरोसे व तीन अज्ञात को पकडने के लिये दबिशे दे रही हैँ फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड से अभी तक दूर है ।

 

 

नशे मे घुत हो दबंग ने की फायरिंग पुत्र सहित चार को किया घायल ।
सिवारा ।(फर्रुखाबाद) कंपिल थाना क्षेत्र के अंन्तर्गत ग्राम गूजरपुर मेँ बीती रात्रि 11 बजे दबंग प्रेमचन्द्र पुत्र गप्पू कठेरिया ने शराब के नशे मे घुत होकर अवैध  असलाहोँ से गाँव की सडकोँ पर फायरिँग कर चार को घायल कर व गाँव मे दशहत फैला दी हैँ।

कहावत है कि दूसरे को गढ्डा खोदने बाला खुद ही गढ्डे मेँ गिर जाता है । मामला कुछ इस प्रकार ही है। कहना गलत नही होगा कि सत्ता मेँ सपा सरकार आते ही दबंगो व गुंडागर्दी करने बालो की  मनमर्जी हो गई हैँ।

  गूजरपुर गाँव का दबंग प्रेमचंन्द्र ने रात्रि के समय गाँव के ही कुवरपाल की परचून की दुकान के सामने शराब के नशे मेँ घुत होकर गाली गलौज करते हुये तमंचे से फायर किया । फायर की आबाज सुनकर पडोसी पुष्पेन्द्र छोटेसिँह,गंगासिँह कर्मवीर आदि ग्रामीणोँ ने घरो से बाहर निकल फायर व गालियोँ का विरोध किया। तो प्रेमचन्द गालियाँ देता हुया अपने घर तो चला आया। लेकिन फिर घर से नाजाइज बंन्दूक उठाकर उसने गाँव के ही धीरज मास्टर के मकान के सामने बीच सडक पर खडे होकर गालियाँ बकना शुरु कर दिया । ग्रामीणोँ ने उसे समझा बुझाकर घर भेजना चाहा तो उसने फायरिग शुरु कर दी। जिससे कि ग्रामीणोँ मे अफरा तफरी मच गई । व पिता पेमचंन्द्र को समझाने आया उसका पुत्र रामू भी नही बच सका पिता की दबंगई से दर्जनोँ छर्रे उसके भी शरीर मे घुस गये।रामू बुरी तरह से घायल हो गया । व तीन अन्य ग्रामीण बुध्दपाल पुत्र उजागर,कर्मवीर पुत्र राजवीर,व उदयवीर भी छर्रे लगने से घायल हो गये ।

      सूचना मिलने पर सिवारा चौकी इंचार्ज सुनहरी लाल वर्मा व कंपिल एसओ फोर्स बल के साथ मौके पर पहुचे । और आरोपी दबंग प्रेमचंन्द्र को नशे की हालत मेँ गिरफ्तार कर बुरी तरह से घायल दबंग के पुत्र रामू व बुध्दपाल,कर्मवीर को कंपिल एसओ अपनी गाडी मे डाल उपचार हेतु ले गये। गूजरपुर के प्रधान पति ओमकार सिँह ने ग्रामीणोँ के साथ बारदात स्थल पर मिला  कारतूस का एक खाली खोखा भी पुलिस को सुपर्द कराया। वही गाँव के अनेकोँ ग्रामीणोँ का कहना है कि गाँव मेँ चोरी से बेची जा रही अवैध शराब की वजह से ये कारनामा हुआ है लेकिन सिवारा पुलिस गाँव मे अबैध शराब की ब्रिकी होने की बात को नही मान रही हैँ।

     एक अन्य बारदात जो क्षेत्र मेँ दबंगो की कामयाबी व पुलिस सुरक्षा की पोल खोल रही है वह ये कि इससे अगली रात सिवारा मुकुट निबासी मुकीद पुत्र सन्नू खाँ जो सिवारा के ही यादब टेन्ट का कर्मचारी हैँ । सिवारा से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थिति गाँव धीमर नगला मे बिशुनदयाल के यहाँ टेन्ट लगाने गया रात के समय संगीत कार्यक्रम चल रहा था तभी सात नाजायज असलाहधारियो ने कुर्सी को लेकर असलाहोँ की वटोँ से पिटाई की। इस संबन्ध मेँ भी सिवारा पुलिस मुकीद की तहरीर के अनुसार आरोपी भूरे,ग्रीश,मलिखान पुत्रगण फुलवारी,कप्तान पुत्र रामभरोसे व तीन अज्ञात को पकडने के लिये दबिशे दे रही हैँ फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड से अभी तक दूर हैँ ।