Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचारकांग्रेसी 18 दिसंबर को विधानसभा का करेंगे घेराव

कांग्रेसी 18 दिसंबर को विधानसभा का करेंगे घेराव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिजली के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, किसानों की समस्याओं समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर को विधान भवन का घेराव करने की घोषणा की है| जिले से भी कांग्रेसी लखनऊ कूच करेंगे|

फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर पंहुचे प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान नें बताया कि  महंगाई, बेरोजगारी, पेपरलीक, अस्पताल की अव्यवस्थाओं समेत अन्य मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसी लखनऊ विधानसभा पहुंचेगें। उन्होंने बताया कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश लगातार पीछे जा रहा है। देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस इन प्रयासों को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को इसमें हिस्सा लेने को कहा। इसके बाद उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजन को सफल बनाने की रणनीति बनायी।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कहकर सम्बोधित करनें पर तकरार
दरअसल कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग चल रही है| लिहाजा प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सचिव अनूप वर्मा ने शकुंतला गौतम को कार्यवाह जिलाध्यक्ष कहकर सम्बोधित कर दिया | जिस पर प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान व शकुंतला गौतम नाराज हो गयीं और प्रदेश सचिव को खरीखोटी सुना दी| इस दौरान कार्यवाहक नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, अंकुर मिश्रा, वरुण त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से रहे|

Most Popular

Recent Comments