कैसे हो बेटी की शादी, चोरों ने नगदी व जेबर उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरीगेट चौकी के अन्तर्गत मोहल्ला गंगानगर कालोनी सोडा वाटर वाली गली निवासी संतोष तिवारी पुत्र नत्थूलाल तिवारी के घर बीती रात चोरों ने हजारों रुपये की नगदी व जेबर उड़ा दिये। जिससे संतोष तिवारी को काफी धक्का लगा। क्योंकि उनकी पुत्री की शादी कल होने वाली है।

संतोष तिवारी ने बताया कि वह पहले हरियाणा में प्राइवेट सर्विस करते थे। कुछ दिनों पूर्व वह नौकरी छोड़कर अपने घर आ गये। 30 अप्रैल को उनकी पुत्री की शादी होनी है। जिसको लेकर घर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। संतोष तिवारी ने पुत्री की शादी अपने पैत्रक गांव विद्यामऊ मोहम्मदाबाद से करने का फैसला किया। इसके चलते संतोष तिवारी गंगानगर अपने आवास से अपने गांव कई दिनों पूर्व चले गये थे। बाकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग कल गांव गये। घर में बाहर से ताला लगा था।

संतोष तिवारी ने बताया कि उन्होंने रात में घर में लेटने के लिए अपने बहनोई शिवानंद शुक्ला से कह दिया था। लेकिन बीते दिन 28 अप्रैल को शिवानंद के भांजे की शादी थी। जिस बजह से शिवानंद उनके घर पर नहीं आ पाये। चोरो ने मौका देखकर संतोष तिवारी के मैन गेट का ताला तोड़ा। उसके बाद उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर दूसरे कमरे के ताले की चाबी मिलाकर ताला खोल लिया। अटैची में रखे 35 हजार रुपये नगद व लाखों रुपये का जेबर पर हाथ साफ कर फरार हो गये। सूचना मिलने पर संतोष तिवारी अपने घर वापस आये तो देखा कि घर में सब सामान अस्त व्यस्त था। चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर कादरीगेट चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल खबर लिखे जाने तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी थी।