बीड़ी की चिंगारी से लगी आग में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मंझा की मढैया में बीड़ी की चिंगारी से लगी आग में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार ने 27 ग्रामीणों की लगभग 80 एकड़ गेहूं की फसल जलने की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मंझा की मढैया में सबसे पहले बीड़ी की चिंगारी से आग लग गयी। आग इतनी तेज फैली कि ग्राम आसमपुर, बलीपट्टी, तौफीक की मढैयां, पहाड़पुर के खेतों तक फैल गयी। देखते ही देखते सैकड़ों बीघा फसल राख हो गयी।
कास्ताकारों ने अमृतपुर थाना पुलिस को सूचना दी। अमृतपुर से राजेपुर सूचना दी गयी। राजेपुर में खड़ी एक मात्र दमकल एक घंटे विलम्ब से पहुंची। तब तक ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों से खेत जोत-जोत कर आग पर काबू कर चुके थे। बाद में मुख्यालय से भी एक दमकल भेजी गयी। लेकिन देर से पहुंचने के कारण दमकलें किसानों की फसल जलने से बचा न सकीं और बाढ़ का दंश झेल चुके कटरी के गरीब किसानों की एक मात्र गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गयी।

किसानों की मानें तो नुकसान लगभग एक हजार बीघा गेहूं की फसल का बताया गया है। जबकि तहसील से हुई जानकारी के अनुसार 80 एकड़ जमीन पर खड़ी फसल जलने की पुष्टि की गयी है। अनुमानि 27 कास्तकार प्रभावित हुए है।