Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचारट्रेन से कटकर वृद्ध के हुए दो टुकड़े

ट्रेन से कटकर वृद्ध के हुए दो टुकड़े

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रेलवे लाइन पर पंहुचे वृद्ध के ट्रेन से कटकर दो टुकड़े हो गये| लेंकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी| जीआरपी नें शव का पंचनामा भरा|
फर्रुखाबाद जीआरपी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खैरबंद के निकट रेलवे लाइन पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव् कमर से दो टुकड़ो में कटा हुआ पड़ा मिला| मौके पर पंहुची जीआरपी व आरपीएफ नें जाँच की| काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त नही हो सकी| जीआरपी दारोगा रामकेश ने शव का पंचनामा भरा| वृद्ध सिर में सफेद गमछा बांधे था व हल्की नीली पेंट पहने था| जीआरपी थानाध्यक्ष नें बताया कि मृतक वृद्ध की शिनाख्त नही हो सकी है|

Most Popular

Recent Comments