फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विद्यालय जा रहे छात्र को अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट की घटना की गयी| सूचना परिजनों के पास पंहुची तो परिजन भी आ गये| पीड़ित छात्र के पिता नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर गढिया निवासी आकाश गुप्ता (सनी) नें शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि वह राष्ट्रीय हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री है| उनका 16 वर्षीय पुत्र जतिन गुप्ता कालोनी से पढ़नें के लिए शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे नौकर के साथ जा रहा था| उसी दौरान मोहल्ले के निवासी ऐतराज पुत्र सलीम , सलमान निवासी अज्ञात, भईयालाल उर्फ पेचर निवासी छोटे बड़े साहब की दरगाह ने नगरा तिराहे पर घेर लिया और कहा की तुम्हारा बाप बजरंग दल का नेता बनता है, उसके साथ मारपीट करने लगे| नौकर नें फोन पर सनी गुप्ता को सूचना दी| सूचना पर सनी गुप्ता अपने साथियों के साथ पर पंहुचे, आरोपी काफी संख्या में एकत्रित होकर छात्र जतिन को घेरे थे| आरोपियों के हाथ में तमंचे थे| आरोपियों नें सनी गुप्ता को मौके पर देखकर कहा यही हिन्दू नेता है इसका सिर कलम कर दो| सनी का आरोप है कि उसके सामने ही पुत्र जतिन गुप्ता को पीटा जब बचाव करने का प्रयास किया तो सनी के सिर में तमंचा मार दिया|
पुलिस नें सूचना मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया| शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय नें बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच की जा रही है|