Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदिनदहाड़े थाने के सामने शिक्षामित्र की पत्नी के साथ लूट

दिनदहाड़े थाने के सामने शिक्षामित्र की पत्नी के साथ लूट

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला कटराबक्शी निवासी शिक्षामित्र राममूर्ति राजपूत की पत्नी विमला देवी के साथ दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने लूट की वर्षात को अंजाम दिया और मौका देखकर फरार हो गए|

आज अचानक ताबड़तोड़ वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी| सुबह जहाँ एक तरफ शहर कोतवाली क्षेत्र में बरेली के व्यापारी इरफ़ान के साथ 8 लाख 60 हजार की लूट की वारदात को बदमाशो ने अंजाम दिया और बेख़ौफ़ होकर सेंट्रल जेल की तरफ फरार हो गए| यह मामला पुलिस अभी समझ भी नही पाई थी कि थाना मऊदरवाजा के अंतर्गत महिला विमल देवी के साथ लूट की वारदात हो गयी|

शिक्षामित्र की पत्नी विमल देवी ने बताया कि सुबह तकरीबन ७ बजे वह गुडगाँव देवी मंदिर के दर्शन करकर पैदल वापस आ रही थी| तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाशो ने पीछे से उसके कुंडल नोच लिए और हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना थाना मऊदरवाजा के मुख्य द्वार के सामने हुई| जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश अपना काम कर चुके थे| महिला ने थाने में सुचना दी|

थाना इंचार्ज हरपाल सिंह यादव ने बताया कि मेरे पास घटना की कोई सुचना नही दी गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments