Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअतिक्रमण हटने से भिन्नाये व्यापारियों को अब याद आये ‘मानक’

अतिक्रमण हटने से भिन्नाये व्यापारियों को अब याद आये ‘मानक’

फर्रुखाबाद: वर्षों से सड़क और फुटपाथ पर स्वयं व अपने सिकमी किरायेदारों के माध्यम से कब्जा किये व्यापारियों को अब अतिक्रमण के मानक याद आने लगे हैं। शासन स्तर से सख्ती के बाद हरकत में आये प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने से परेशान व्यापारी खुले तौर पर तो अतिक्रमण हटने के बाद आम आदमी को मिली राहत में प्रसन्नता दर्शा रहे हैं परन्तु साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने से पूर्व मानक तय करने की बात भी कर रहे हैं।

रविवार देर शाम कोतवाली में हुई बैठक के दौरान व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने इस सम्बंध में प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखा। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की कि उन्हें अपनी दुकानों के सामने बनी नाली के ऊपर सामान रखने की अनुमति दी जाये। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने व्यापारियों से कहा कि वे नाली के ऊपर सामान रख सकते हैं लेकिन टीनसेड, तिरपाल इत्यादि नहीं लगा सकते।

वहीं व्यापारी नेता कुक्कू चौहान ने कहा कि पूजा बैट्री के मालिक के सामने से अतिक्रमण हटाने से उसके मालिक को पैरालाइस हो गया। ऐसे ही जाने कितने व्यापारी कष्ट झेल रहे हैं। उन्हें मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। इसका एक मानक निश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नगर में अतिक्रमण हटने से अच्छा लगा है। यह पूरे व्यापार मण्डल को अच्छा लगा है। इससे नगर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। जिसका व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। पूरा व्यापार मण्डल यह अतिक्रमण अभियान झेलने को तैयार है।

पुन्नी शुक्ला ने कहा कि चालान की प्रक्रिया निश्चित की जाये। किसी से 300 किसी से 500 की रसीद काटी जा रही है जिसका कोई मानक नहीं रह गया है।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन, सीओ सिटी विनोद कुमार व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, मनोज कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments