मुलायम के साथ फोटो छपने के बाद काजमी को दिखाया टीम अन्ना ने बाहर का रास्ता

Uncategorized

टीम अन्ना की कोर कमेटी में फूट पड़ चुकी है। अन्ना के आंदोलन में शुरुआती दिनों से जुड़े एक अहमद सदस्य मो. शमीम काजमी को कोर कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विदित है कि तीन पूर्व उनकी मुलायम सिंह यादव के साथ एक फोटो अखबारों में छपी थी, उसी के बाद से उनके प्रति टीम में अविश्वास की लहर चल रही थी।

टीम अन्ना का कहना है कि काजमी पर आंदोलन को कमजोर करने का शक किया जा रहा था। उधर काजमी ने भी मीडिया में टीम अन्ना पर आरोप लगाया था कि उनके साथ भेदभाव किया गया है। जबकि टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास का कहना है कि काजमी को वरिष्ठ सदस्य शांतिभूषण ने कुछ दिनों तक बैठक में नहीं आने के लिए कहा है।

सूत्रों के मुताबिक काजमी पर आरोप है कि वो मोबाइल पर गुप्त रूप से बैठक का वीडियो बना रहे थे। बैठक में किसी को शक हो गया और इसके बाद काजमी को दूसरे कमरे में ले जाया गया और वीडियो क्लिप देखने के बाद टीम अन्ना के वरिष्ठ सदस्य शांतिभूषण ने उनको बैठक से कुछ दिनों के लिए दूर रहने को कहा।

वहीं, काजमी का कहना है कि वो टीम अन्ना को इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि इसका राजनीतिकरण कर दिया गया है। इस बाबत बहुत पहले से ही मैं बात कर रहा हूं। अन्ना हजारे से भी बात की थी, लेकिन आज मैंने कमेटी को छोड़ दिया है। उन्होंने टीम अन्ना की कोर कमेटी के कुछ सदस्यों पर राजनैतिक जमीन तलाशने के भी आरोप लगाये हैं।