Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबीएड प्रवेशपरीक्षा:केन्द्रों का दौरा कर सिटीमजिस्ट्रेट ने दिये फोटोस्टेट मशीनें सील करने...

बीएड प्रवेशपरीक्षा:केन्द्रों का दौरा कर सिटीमजिस्ट्रेट ने दिये फोटोस्टेट मशीनें सील करने के आदेश

फर्रुखाबाद: जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा कराये जाने को लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना है। बीएड प्रवेश परीक्षा का पेपर आउट होने की आशंका से जनपद की सभी फोटो स्टेट मशीनें सील करवा दी गयी हैं। सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व सीओ सिटी विनोद कुमान ने प्रवेश परीक्षा केन्द्रों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया व कालेजों और शहर की फोटो स्टेट मशीनों को सील करवाया। जनपद में कुल 6637 बीएड अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा करानी है। जिसके लिए जनपद में कुल 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बीते दिन हुई बैठक में जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी ने निर्देश दिये थे कि जनपद में कोई भी फोटो स्टेट मशीन/दुकान 22 अप्रैल शाम 5 बजे से 23 अप्रैल शाम 5 बजे तक खुली नहीं होनी चाहिए। जिसको संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने जनपद में घूम-घूम कर फोटो स्टेट मशीनों को सील करवाया व दुकानों की चाबी उनके पास जमा करने को कहा। जनपद में कुल 12 केन्द्र सेठ कन्हैयालाल रामशरण रस्तोगी इंटर कालेज फर्रुखाबाद, रामानंद बालक इंटर कालेज, रामानंद बालिका इंटर कालेज, एनए के पी इंटर कालेज, एनएकेपी डिग्री कालेज, सिटी पब्लिक डिग्री कालेज, मेजर एसडी सिंह लॉ कालेज, भारतीय पाठशाला, क्रिश्चियन इंटर कालेज, पीडी महिला डिग्री कालेज, बद्री विशाल महा विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट भगवानीदीन व सीओ सिटी विनोद कुमार ने एनएकेपी इंटर कालेज व एन ए के पी डिग्री कालेज का निरीक्षण कर वहां की इंचार्ज से फोटो स्टेट मशीन सील कर उनके पास चाबी जमा करने का निर्देश दिया।

बद्री विशाल डिग्री कालेज में पहुंचकर व्यवस्थापक विनोद दुबे के साथ कालेज के कमरों का निरीक्षण किया। ब्लेकबोर्ड ढकवा दिये गये। कमरों में सीटों की व्यवस्था व पानी की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। प्राचार्य को निर्देश दिये कि प्रति कमरे में 30 छात्र से अधिक नहीं होने चाहिए व एक कमरे में दो शिक्षक होना अनिवार्य है।

क्रिश्चियन इंटर कालेज फर्रुखाबाद में सहायक अध्यापक अनुराग भल्ला से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि हमारे यहां 16 कमरों में परीक्षा कराने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक कमरे में 36-36 छात्र बैठेंगे। ब्लैकबोर्ड मिट्टी से पोत दिये गये हैं। सिटी पब्लिक स्कूल नेकपुर में प्राचार्य डा0 नीरज सक्सेना से पूछताछ की व व्यवस्था को देखा। सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने हिदायत दी कि प्रवेश परीक्षा में कोई हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। सारी व्यवस्थायें ठीक कर ली जायें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments