Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रेमिका की बेबफाई से क्षुब्ध रिक्शा चालक ने लगाई आग

प्रेमिका की बेबफाई से क्षुब्ध रिक्शा चालक ने लगाई आग

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला सुरसा मंदिर के पास निवासी रिक्शा चालक दीपक पुत्र अशोक सक्सेना ने बीती रात अपनी प्रेमिका की बेबफाई से क्षुब्ध होकर शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने अढ़तियान मोहल्ला स्थित एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया।

घायल दीपक सक्सेना को बहुत ज्यादा कुरेदने पर आखिर दीपक ने वह सारा कुछ बता दिया जिसको सुनकर बाकई में रोंगटे खड़े हो जायें। दीपक ने बताया कि बीते 10 वर्ष पूर्व वह गोपालदास की गन्ने की दुकान पर नौकरी करता था। वहीं पलरिया निवासी परिवर्तित नाम रचना भी जूस पीने आती थी।

जहां कुछ दिनों के बाद रचना की आंखें दीपक से चार हो गयीं और दोनो एक दूसरे के साथ प्रेम के भंवर में फंस गये। वहीं यह प्रेम कहानी अभी मात्र वर्ष ही चल पायी थी कि रचना का विवाह उसके परिजनों ने मोहम्मदाबाद के सकवाई तेरा निवासी टिंकू के साथ कर दी। लेकिन जबर्दस्ती से की गयी शादी दीपक की प्रेमिका को राश नहीं आयी और वह चंद दिनों बाद ही उसने अपने पति टिंकू को छोड़ दिया और वापस अपने मायके प्रेमी के पास आ गयी।

उधर कुछ दिन बाद टिंकू व रचना की मुकदमें बाजी हो गयी। इसमें दीपक और रचना का रास्ता एक बार फिर साफ हो गया। रचना फिर दीपक की प्रेमिका बनकर रहने लगी। अब यह बात लड़की के पिता को भी मंजूर थी। जिससे उसने रचना को खुली छूट दे दी। जिस पर दीपक की शादी नहीं हो सकी। रचना बारातों में पूड़ी बेलने का काम करती है।

बीते दिन रेलवे रोड पर एक व्यापारी नेता के गेस्टहाउस में रचना पूड़ी बेलने के लिए आयी थी तो उसने दीपक को भी वहीं बुला लिया। रिक्शा चालक दीपक उससे मिलने के लिए जब गेस्टहाउस पहुंचा तो दोनो ने काफी देर प्रेमभरी बातें कीं यह बात खुद दीपक ने बतायी। उसने बताया कि काफी देर बात करने के बाद हम लोगों ने साथ-साथ खाना खाया। लेकिन रचना का मन कुछ बदला-बदला सा लग रहा था। गेस्टहाउस के बगल में ही दीपक के बहनोई विजय सक्सेना निवासी भाऊटोला रहते हैं। जिनके घर पर रचना अपना काम खत्म करने के बाद दीपक के साथ रात बिताने पहुंच गयी।

दीपक ने बताया कि रात काफी गुजर जाने के बाद ठंड लगने के कारण मैं और रचना छत से नीचे आ गये। अचानक रचना ने मुझसे कहा कि आज के बाद मुझसे बात मत करना। इसी बात को लेकर दोनो प्रेमियों में कहासुनी हो गयी। प्रेमिका की इस बात से क्षुब्ध होकर दीपक ने मिट्टी का तेल डालकर अपने जीजा के आंगन में ही अपने आपको आग लगा ली। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। दीपक को प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। दीपक 40 प्रतिशत जल जाने के बाद भी रचना के साथ विवाह करने को तैयार है लेकिन दबी जुबान से उसने रचना की बेबफाई का भी जिक्र कर दिया।

उसने कहा कि रचना के किसी और व्यक्ति से भी सम्बंध हैं। इसी बजह से उसने मुझे नकार दिया। इसके बावजूद भी मैं रचना के साथ विवाह करने को तैयार हूं। फिलहाल घायल दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments