Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशिकायतों को धता बता कर गैस एजेंसी मालिक को क्लीन चिट

शिकायतों को धता बता कर गैस एजेंसी मालिक को क्लीन चिट

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लालसराय स्थित नेशनल गैस एजेंसी कार्यालय पर स्टेशन इन्वस्टीगेशन ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर बी पी सिंह ने एजेंसी पर पर्ची के साथ में जबर्दस्ती साबुन, मंजन इत्यादि देने की शिकायत पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा। लेकिन इस सम्बंध में जब डिप्टी कमिश्नर से एक महिला ने शिकायत की तो वह  उस शिकायत से कन्नी काट गये।

हमेशा चर्चा में रहने वाले नेशनल गैस एजेंसी के कार्यालय पर अचानक डिप्टी कमिश्नर के छापे से हड़कंप मच गया। उन्होंने भैरो गैस एजेंसी पर अभिलेखों की जांच की व डिलीवरी के विषय में भी एजेंसी मालिक से पूछताछ की गयी। लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की कोई नाजायज वस्तु का स्टाक गोदाम में न होेने की बात कही।

बीते कुछ दिनों पूर्व इसी कार्यालय से सपा कार्यकर्ताओं ने पर्ची के साथ तेल व साबुन देने की बात पर हंगामा काटा था। खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद आज जांच के लिए टीम भेजी गयी। डिप्टी कमिश्नर ने किसी भी तरह की कोई अनियमितता न मिलने की बात कही। डिप्टी कमिश्नर जिस समय एजेंसी से सामग्री दिये जाने की जांच कर रहे थे उसी समय अपर दुर्गा कालोनी निवासी सीलादेवी ने डिप्टीकमिश्नर से एजेंसी मालिक के द्वारा साबुन, मंजन जबर्दस्ती दिये जाने की शिकायत की। जिस पर डिप्टी कमिश्नर बी पी सिंह कन्नी काट गये। महिला बड़बड़ाती हुई बाहर निकली और बोली सब मिलीगत है। एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वह फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कन्नौज जिलों को देखते हैं।
उनसे एजेंसी मालिक के द्वारा साबुन देने की शिकायत की गयी थी। जांच में कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। महिला के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस बात को स्वीकारने से मना कर दिया।
वहीं एजेंसी मालिक नाजिम शमसी ने बताया कि साबुन इत्यादि देने की बात गलत थी। कोई भी चीज मौके से बरामद नहीं हुई।
डिप्टी कमिश्नर  बी पी सिंह के साथ सेल टैक्स अधिकारी पुत्तीलाल, दरोगा आर बी एस चौहान आदि लोग साथ रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments