आग में झुलसकर मासूम बच्ची की मौत, एक दर्जन घर जलकर राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हुल्लापुर की मढैयां कटरीधर्मपुर निवासी शेरसिंह लोधी की 7 वर्षीय मासूम पुत्री मीना की गांव में लगी आग से झुलस कर मौत हो गयी। वहीं आग में करीब एक दर्जन घर जलकर खाक हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरी धर्मपुर की मढैयां में ज्यादातर मकान कच्चे व झोपड़ीनुमा बने हैं। गर्मी के चलते उनमें नमी बिलकुल भी नहीं रह गयी है। ऐसे में यह मकान आग के लिए बारूद का काम करते हैं। आज शाम को कटरी धर्मपुर के मजरा हुल्लापुर की मढैया में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें साफ दिखायी पड़ रहीं थीं। जब तक राहत व बचाव के लिए ग्रामीण पहुंचे तब तक आग ने लगभग एक दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया था। उसी दौरान आग का कहर शेर सिंह लोधी पर टूट पड़ा। उसकी मासूम 7 वर्षीय पुत्री मीना आग की लपटों में समांकर बुरी तरह से झुलस गयी। मौके पर ही मीना की मौत हो गयी।

मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने निरीक्षण कर मृतक बच्ची मीना के परिवार का ढांढस बंधाया व शासन की तरफ से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया।