Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल राख, ग्रामीणों ने लगाया...

आग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल राख, ग्रामीणों ने लगाया जाम

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रजीपुर के निकट ग्राम सुल्तानपुर में एचटी विद्युत लाइन में हुए स्पार्किंग से 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। गुस्साये ग्रामीणों ने रजीपुर के निकट मुख्य मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। तहसीलदार व कानून गो ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया है।

ग्राम सुल्तान पट्टी के ग्रामीणों के खेतों से होकर जर्जर एचटी विद्युत लाइन गुजरी है। जो आये दिन टूटती रहती है। आज एचटीलाइन टूटने से भयंकर विस्फोट हुआ और उसके नीचे खड़ी पकी गेहूं की फसल में आग लग गयी। आग पड़ोस के खेतों में भी फैलती गयी जिससे सुल्तान पट्टी निवासी सदानंद, हरजेंन्द्र  सिंह, रामेश्वरदयाल, अर्जुन सिंह, गुड्डू, जितेन्द्र, पातीराम, रूपसिंह, किशनपाल, दिनेश पालीवाल के लगभग 40 बीघा खेतों का गेहूं जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त हो गया कि सूचना देने के बाद भी समय पर फायरबिग्रेड नहीं पहुंची। भारी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाया। वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने रजीपुर के निकट मुख्य मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। जाम की सूचना पर कमालगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गये। जिससे उन्होंने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को जाम लगाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने मांग की कि उनके नुकसान की भरपाई की जाये।

थानाध्यक्ष ने फोन पर राजस्व विभाग को सूचना दी। तो तहसीलदार इस्लाम मोहम्मद व कानून गो रामदत्त ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के हुए नुकसान का आंकलन किया। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उन्हें मुआवजा दिया जायेगा।

जरारी में विद्युत लाइन टूटने से गेहूं की फसल राख
कमालगंज (फर्रुखाबाद): एचटी विद्युत लाइन टूटना कोई नई बात नहीं है क्षेत्र में प्रति दिन कहीं न कहीं लाइन टूटती ही रहती है। जिससे किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। आज क्षेत्र के ग्राम जरारी में ग्रामीण अब्दुल कुद्दूस पुत्र रहमानी निवासी के पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। नायब तहसीलदार इस्लाम मोहम्मद व वहां भी गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments