Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभूत के चक्कर में विवाहिता ने खाया जहर

भूत के चक्कर में विवाहिता ने खाया जहर

फर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना रूपापुर के ग्राम कनकापुर निवासी राजू की 22 वर्षीय पत्नी मंजू ने आये दिन भूत आ जाने से परेशान होकर जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।

राजू ने बताया कि वह कुछ समय पूर्व ट्रक चालक का काम करता था। दो वर्ष पूर्व उसकी शादी मंजू के साथ हुई थी। कुछ महीनों से मंजू पेट दर्द को लेकर परेशान रहने लगी। जिस पर उसका इलाज कई डाक्टरों से कराया। लेकिन मंजू को कोई विशेष लाभ नहीं हुआ। परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी। जिससे गांव के लोगों ने मंजू को भगत को दिखाने की बात कही।

बीते कुछ दिनों पूर्व राजू ने अपनी पत्नी मंजू को क्षेत्र के ही एक भगत को दिखाया। भगत ने झाड़फूंक चालू किया और मंजू के ऊपर भूत होने की बात कही। भगत ने राजू से पैसे भी हड़पे। इधर मंजू की तबियत और बिगड़ गयी। तंग आकर आज उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने पुलिस को सूचना दी है।

वहीं मंजू के पति राजू का कहना है कि उसकी पत्नी ने जहर नहीं खाया है वल्कि आठ दस दिन से भूत के चक्कर की बजह से ज्यादा बीमार चल रही है। डाक्टरों ने गलत पुलिस रिपोर्ट बना दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments