Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर कर्मचारियों की लगाई क्लास

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर कर्मचारियों की लगाई क्लास

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी डा.मुथुकुमार स्वामी ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम, एडीएम, चकबंदी कार्यालयों का निरीक्षण कर कई कर्मचारियों के पेंच कसे। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में गंदगी देख नाराजगी जतायी तथा तीन लिपिकों को आरोपपत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं।वहीं उन्होंने एस डी एम सदर के न्यायालय की फाइलों को तलब कर लिपिकों की क्लास लगायी।

गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे  जिलाधिकारी कार्यालय से उठकर कलक्ट्रेट में निरीक्षण के लिए निकले। नजारत पहुंचकर उन्होंने नाजिर से जानकारी ली तथा रजिस्टर नंबर चार में ग्यारह लाख रुपये जमा होने पर पूछतांछ की। नाजिर ने बताया कि विभिन्न मदों के अलग-अलग रुपये जमा हैं। इस पर उन्होंने विस्तृत ब्यौरा देने व रुपये समय से व्यय करने के निर्देश दिये। संयुक्त कार्यालय में उन्होंने कर्मचारियों से अपने-अपने पटलों की जानकारी ली तथा वेतन लिपिक से वेतन वितरण की तिथि पूछी। दो तारीख तक वेतन वितरण होने की जानकारी पर उन्होंने रिटायर होने वाले कर्मचारियों का भी छह माह से देयकों का भुगतान किये जाने के निर्देश दिये हैं। शस्त्र लाइसेंस पटल पर कर्मचारियों से बने लाइसेंसों व लंबित पत्रावलियों की सूचना ली तथा उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरण को निबटाने के लिए समय से भेजने एवं जरूरतमंद लोगों की ही शस्त्र पत्रावलियां भेजे जाने के निर्देश दिये हैं।

एडीएम न्यायालय में उन्होंने कर्मचारियों से मुकदमों की जानकारी लेकर एडीएम को मुकदमे निबटाने के आदेश दिये। उन्होंने गुंडा एक्ट के मुकदमों को निस्तारित करने को कहा तथा गुंडा को जिला बदर किये जाने और गुंडा न होने वाले लोगों का नोटिस वापस लेने के भी निर्देश दिये। कार्यालय पहुंचकर खनन लिपिक से साहूकारी लाइसेंस की जानकारी मांगी। वैध 61 एवं अवैध कारोबार करने वालों की संख्या 101 होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने अवैध रूप से साहूकारी कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। खनन निरीक्षक को अवैध खनन रोकने के लिए एसडीएम व सीओ के साथ रात में छापा मारकर कार्रवाई कर नियमित रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।

चकबंदी कार्यालय व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय का निरीक्षण कर उन्होंने चकबंदी कार्य जल्दी पूरा करने व कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। कलक्ट्रेट में दीवार पर पान थूकने के निशान देख नाराजगी जताकर उन्होंने सफाई कराने व थूकने वाले पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये हैं। कलक्ट्रेट स्थित दोनों रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। माल अभिलेखालय में रिकार्डो को स्कैन कराने के निर्देश दिये। कलक्ट्रेट स्थित सुलभ शौचालय की जर्जर स्थिति देखकर उन्होंने जनता की सुविधा के लिए दुरुस्त कराने तथा कलक्ट्रेट की खाली भूमि पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिये हैं।

वहीं जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर के न्यायालय में जिलाधिकारी के ट्रांसफर के बाद हुए जजमेंट की फाइलों को तलब कर लिया व लिपिकों की जमकर क्लास लगायी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments