Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफिर एक युवक बना जहर खुरानी का शिकार

फिर एक युवक बना जहर खुरानी का शिकार

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : दिल्ली मेल बसों में सफर करना और अपनी जान को जोखम में डालना आये दिन होने वाली जहर खुरानी की घटनाओं और होने वाले शिकारों को देख कर तो ऐसा लगता है कि कही न कही दाल में कुछ काला आवश्य है। क्योकि लम्बे समय से दिल्ली मेल बसों में जहर खुरानी की घटनाये आये दिन होती रहती है। लेकिन उन पर आज तक न तो अंकुश लगा और न ही अपराधी पकड़ा गया हॉ टिकट लेकर वैद्य यात्रा करने वालों को अपना माल और जान अवश्य दांव पर लगाना पड़ता है। जहर खुरानी के शिकार या़त्रियों को अक्सर दिल्ली मेल के कन्डेक्टर बेहोशी की हालत में लुटा पिटा कायमगंज उतार कर चलते बनते है।

ऐसी ही एक घटना में थाना क्षेत्र कुल्लंजरा निवासी बब्लू पुत्र मौजीराम दिल्ली मेल से सवार होकर दिल्ली से अपने घर आ रहा था। रास्ते में वह जहर खुरानी गिरोह का शिकार बन गया और पास में रखे 10हजार 5सौ रूपये और कपडों से भरा बैग जहर खुरानी गिरोह ने उड़ा लिया। और बेहोशी की हालत में उसे कन्डेक्टर कायमगंज कोतवाली के सामने उतार कर बस भगा ले गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था।

जमीन के विवाद में लाठी ड़न्डे चले
कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योना निवासी वीर सहाये पुत्र धनीराम अपने खेत में गन्ना बोने ट्रेक्टर लेकर खेत पर जा रहे थे। रास्ते में वीर सहाय को भूरे ,मटरू उर्फ पंचम ,पप्पू ,चेला पुत्र गण  छोटे लाल ने घेर कर गाली गलौच करते हुये जम कर पिटाई करदी। झगडे का कारण खेत के बटवारे को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश है। मामले की एनसीआर थाना कोतवाली में दर्ज करायी है।  उपचार के लिये नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments