Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorized१४ घंटे लाइन में लगने के बाद लगाया जाम फिर भी सिलेण्डर...

१४ घंटे लाइन में लगने के बाद लगाया जाम फिर भी सिलेण्डर न ले सके उपभोक्ता

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के पचपुखरा स्थित भैरव गैस एजेंसी पर लाइन में लगे उपभोक्ताओं ने आज शाम तकरीबन पांच बजे पचपुखरा रोड पर जाम लगा दिया और गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेकिन 14 घंटे लाइन में गुजारने के बाद जाम लगाया। उसके बावजूद उपभोक्ता सिलेण्डर पाने में कामयाब नहीं हुए।

आज सुबह चार बजे से ही गैस एजेंसी पर लम्बी लाइनें लग गयीं थी। गैस एजेंसी के गेट पर आज गैस बांटने का नोटिस भी लगा है। इसके बावजूद कोई भी गैस बांटने नहीं पहुंचा। भूखे प्यासे उपभोक्ता सुबह से ही लाइन में लगे रहे। देर शाम लगभग 5 बजे उपभोक्ताओं का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पचपुखरा रोड पर जाम लगा दिया। महिलायें खाली गैस सिलेण्डर लेकर मुख्य मार्ग पर बैठ गयीं। भारी हंगामे के बाद अधिकारियों को फोन पर सूचना दी गयी। लेकिन भूखे प्यासे लगभग 12 घंटे से अधिक होने के बाद भी गैस एजेंसी मालिक एजेंसी पर झकने नहीं आया। गैस लेने पहुंचे उपभोक्ता शिखा गुप्ता, सरिता निवासी भौआ नगला, अरुण दीक्षित निवासी गंगा नगर कालोनी, राजा गुप्ता सुतहट्टी बाजार, दीपू गुप्ता निवासी बजरिया  ने बताया कि इसमें ज्यादातर लोग गैस लेने के लिए चार बजे से लाइन में लगे हैं। कुछ लोग 7 बजे से भी आये। उसके बाद तो उपभोक्ताओ का ताता लग गया।

एजेंसी कर्मचारियों ने सुबह ५० _ ६० सिलेण्डर बांटकर एजेंसी बंद कर दी। उपभोक्ताओ ने आरोप लगाया कि राजू शिवानी ७०० रुपये में गैस ब्लेक करवा देता है।

पर्ची कटने के बाद सही समय पर गैस नहीं मिलती और मिलती भी है तो धूप में कई घंटे लगने के बाद। गुस्साये नागरिकों को शांत करने पहुंचे रायपुर चौकी इंचार्ज तुषारदत्त त्यागी ने नागरिकों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया लेकिन जाम खुलने के आधा घंटा अधिक होने के बाद भी त्यागी गैस नहीं बटवा पाये। इसके बाद उपभोक्ताओ ने फिर हंगामा कर दिया। उपभोक्ताओ ने मांग की कि एजेंसी मालिक राजू शिवानी को बुलाया जाये व हम लोगों को गैस दिलायी जाये। कुछ लोग तो एजेंसी मालिक को मारने तक की योजना बनाने लगे। लेकिन मौके पर पुलिस होने की बजह से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए। त्यागी ने सिपाही भेजकर राजू शिवानी के पिता को घ्रर से बुलवा लिया। राजू के पिता को देखकर उपभोक्ताओ ने एक बार फिर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। राजू के पिता एजेंसी गेट पर पहुंचे व चाबी घर पर ही भूल आने का बहाना मारा व मौके से खिसक लिए।

सिटी मजिस्ट्रेट भगवान दीन ने बीते दिन एजेंसी मालिकों के साथ मीटिंग कर आदेशित किया था कि अगर किसी भी एजेंसी के बाहर लाइन लगी दिखायी दी तो उस एजेंसी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके बावजूद भैरोंगैस एजेंसी मालिक ने गुरुवार को एजेंसी पर ही गैस बांटने का नोटिस चस्पा कर रखा। खबर लिखे जाने तक गैस नहीं बांटी गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments