Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबारातियों से भरी कार खड्ड में गिरी, दूल्हा सहित आधा दर्जन बाराती...

बारातियों से भरी कार खड्ड में गिरी, दूल्हा सहित आधा दर्जन बाराती घायल

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बरात की खुशियों पर उस समय ग्रहण लग गया जब रफ्तार की शिकार बनी एक इन्डिका कार जो बरातियों को लेकर जा रही थी। गाडी अनियत्रिंत होकी खड्ड में गिर गयी। जिससे  दूल्हा सहित 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
आवास विकास कालौनी फर्रूखाबाद से एक इन्डिका कार बारात को लेकर बिल्लसड जिला एटा के लिये जा रही थी। गाडी फर्रूखाबाद से कायमगंज होती हुई तेजरफ्तारी से अलीगंज के पास पुलिया के मोड़ पर अनियत्रिंत होकर गड्डे में जा गिरी जिससे गाड़ी में सवार लोगों को काफी चोटे आयी और चीख पुकार से कोहराम मच गया। घायलों में दूल्लहा सचिन और उसकी बहन मोनिका ,सोनी ,शिवा ,विनीता ,खुशबू ,सहित गाडी का चालक विपिन पाण्डे आदि गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन को बीती रात नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद लोहिया के लिये रिफर कर दिया गया। वही मोनिका की हालत चिंता जनक बनी हुई है।

सड़क हादसों में दो लोग गम्भीर रूप से घायल
कायमगंज (फर्रुखाबाद) :   सड़क दुर्घटनाये जहां एक तरफ दूसरों के लिये समस्याये पैदा करती है वही खुद अपनी जान और माल की क्षति भी उठाना पड़ती है ऐसी अधिकांश दुर्घटनाये अनियमित पथ संचलन के कारण ही होती है। तेज रफ्तार याता यात नियमों की अवेलना करना सच तो यह है कि जानते बूझते खुद को मौत के मुंह में झोकना है।
जनपद एटा के कोतवाली क्षेत्र अलीगंज के ग्राम अमाजपुर निवासी ओम प्रकाश पुत्र अशरफी लाल सॉई ब्रिक फील्ड से कायमगंज आ रहे थे मार्ग में ग्राम रूटौल के पास तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियत्रिंत होकर पेड़ से जा टकराई टक्कर लगने से जहां मोटर साइकिल क्षति ग्रस्त हुई वही ओम प्रकाश गम्भीर रूप से घायल होगये। जिसे घायल अवस्था में लाकर नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालबाग निवासी आरती पुत्री हरीश्चन्द्र अपनी बहन के घर नगर के मोहल्ला चिलॉका आयी हुई थी बहन के घर से अपने घर लालबाग जाते समय नई बस्ती मोड पर सामने से आ रही जुगाड़ ने टक्कर मारदी जिससे आरती गम्भीर रूप से घायल होगई जिने नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments