Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकैमिकल में आग लगने से पड़ोस के छपाई कारखाने में रखा लाखों...

कैमिकल में आग लगने से पड़ोस के छपाई कारखाने में रखा लाखों का कपड़ा राख

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा स्थित पन्नालाल रंग वाले के यहां केमिकल  शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का   व कपड़ा जलकर राख हो गया।

नगर के सध्वाडा स्थित पन्नालाल शाक्य थोक में कपड़ों के रंगने वाला रंग बेचने का काम करते हैं। आज शाम लगभग 6 बजे शार्ट सर्किट से रंग की गोदाम में आग लग गयी। जिससे कैमिकल धूं-धू कर जलने लगा। जिसमें कैमिकल फैक्ट्री के साथ में पड़ोस में कपड़ा छपाई कारखाने वाले सुभाषभान, सुनील भान, गुड्डन साध व प्रदीप की गोदामों को भी आग ने चपेट में ले लिया। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी रही। गोदाम पतली गली में होने की बजह से लोगों को आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी। दमकल को सूचना दी गयी परन्तु तब तक आग पर काबू पाया जा चूका था ।

पन्नालाल तकरीबन पांच बजे पड़ोस में सधवाड़ा चौकी गये थे। जहां उन्होंने अपने चार मंजिली मकान से धुआं निकलता देखा। जिससे उन्हें आग लगने का शक हुआ। घर आकर देखा तो पूरी गोदाम में आग लग चुकी थी। आनन फानन में लोगों ने बाल्टियों से ही आग बुझाना चालू किया। जब तक दमकल पहुंची तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया। गुस्साये लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments