Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधरी रह गयी ददुआ की लचक और सरदार की ठसक, नेहरू रोड...

धरी रह गयी ददुआ की लचक और सरदार की ठसक, नेहरू रोड से अतिक्रमण हटा

फर्रुखाबाद: मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन नेहरू रोड पर घुमना से चौक के बीच मुख्य बाजार में अतिक्रमण किये व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मान मनउअल और नोकझोंक के अतिरिक्त तीखी झड़पों का भी माहौल बना परन्तु आखिर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की सूझबूझ के चलते मामला कहीं तूल नहीं पकड़ पाया और अतिक्रमण भी साफ हो गया। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने भी कई बार तेवर बदले। अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ की  मीठी मुस्कान और लचकदार बातों के अतिरिक्त सोनी सरदार की ठसक और तेज तर्रारी भी काम न आयी।

सोमवार को लालदरबाजे से घुमना तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद मंगलवार को अभियान के दूसरे दिन प्रशासन ने पूरे दल, बल के साथ जेसीबी से फुटपाथ घेरे व्यापारियों के टीनसेड हटाने शुरू किये तो अधिकांश ने टीन टूटने के भय से स्वयं ही अपने टीन सेड हटाने शुरू कर दिये। इस बीच कई स्थानों पर छुटपुट बातों को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी। व्यापार मण्डल नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के प्रतिष्ठान पर लगी टीनसेड को तोड़ने के लिए जैसे ही जेसीबी लपकी ददुआ ने तत्काल दो लड़के टीन हटाने के लिए ऊपर चढ़ा दिये। सिटी मजिस्ट्रेट ने मुस्कराकर जेसीबी चालक को आगे बढ़ने का इशारा किया। गुप्ता बूट हाउस के मालिक अनिल गुप्ता जेसीबी का हौदा पकड़कर खड़े हो गये। खैर अधिकारियों ने समझाबुझाकर उसे हटाया और आगे निकला टीनसेड हटवा दिया।

सरदार स्वर्ण सिंह सोनी की दुकान के सामने लगे टीनसेड को हटाते समय जेसीबी के पंजे से दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे नाराजा सोनी भड़क कर सड़क पर आ गये। उनकी कर्मचारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी झड़पें भी हुईं परन्तु यहां भी अधिकारियों ने सूझबूझ से काम लिया और समझाबुझाकर आगे बढ़ गये। इससे पूर्व घुमना पर सुभाष गेट के निकट कैलाशचन्द्र की दुकान के आगे लगे सेड को तोड़ने के लिए जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ी तो कैलाश लपक कर टीन पर ही बैठ गया। जिसे देखकर जेसीबी ठिठक गयी। आखिर उसने जल्दी-जल्दी स्वयं अपना टीनसेड खोल दिया। यहीं पर पाल एजेंसी के मालिक उपेन्द्र पाल ने सुबह ही नगर पालिका के कर्मचारियों से पांच सौ रुपये के जुर्माने की रसीद कटवा ली थी। जिसके आधार पर उसने शाम तक अपना टीनशेड हटाने के लिए समय दिये जाने की मांग की परन्तु सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी माने नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments