Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रेमी संग पकड़ी गयी विवाहिता, पति को छोड़ रास्ते फिर फरार, हिरासत...

प्रेमी संग पकड़ी गयी विवाहिता, पति को छोड़ रास्ते फिर फरार, हिरासत में युगल

फर्रुखाबाद| सैनिक कालोनी के निकट महिला थाने से पति के साथ लौट रही महिला को उसका प्रेमी दिनदहाड़े चालक से हाथापाई कर टेंपो से खींच ले गया। हालांकि पुलिस ने भागदौड़ कर महिला को बरामद कर उसके प्रेमी को गिरफ्त में ले लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाब दिलावर जंग निवासी महिला 11 मार्च को घर से बाजार के लिए निकली थी। लेकिन जब वह देर शाम तक वापस नहीं आई तो उसके पति ने छानबीन के बाद 17 मार्च को पत्नी के लापता होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

बीते 13 अप्रैल को उसके पति ने एसपी को जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने उसे मोबाइल पर सूचना दी है कि उसे किसी अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया है। एसपी के आदेश पर सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रविवार सुबह लापता महिला को मिलेट्री चौराहे से बरामद कर लिया।

महिला थाने में की गई पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पति से हुये मनमुटाव की वजह से घर छोड़कर सहेली के घर दिल्ली चली गयी थी। पूछताछ के बाद महिला थाना पुलिस ने महिला को उसके पति के सुपुर्द कर दिया। जब पति-पत्‍‌नी बच्चों के साथ टेंपो से घर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में सैनिक कालोनी के पास टेंपो में सवार एक युवक ने टेंपो रुकवाया और महिला का हाथ पकड़कर खींचने लगा। चालक व महिला के पति ने एतराज जताया तो युवक ने चालक के साथ हाथापाई कर दी। युवक महिला का हाथ पकड़कर कर्नलगंज वाली गली में चला गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से राहगीर व आसपास के लोग सकते में आ गये।

सूचना पर कर्नलगंज चौकी प्रभारी नासिर हुसैन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और भागदौड़ कर युवक को शीशमबाग में धर दबोचा। बाद में महिला को एक मकान से बरामद कर लिया। युवक से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो खुलासा हुआ कि महिला के साथ उसके प्रेम संबंध हैं और वह योजना के साथ स्वेच्छा से उसके साथ गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments