Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपिछले अधूरे कार्यों को पूरा करायेंगे विजय सिंह

पिछले अधूरे कार्यों को पूरा करायेंगे विजय सिंह

फर्रुखाबाद: नव निर्वाचित विधायक विजय सिंह ने आज शहर के मोहल्ला टीला मसेनी में एक सभा में पहुंचकर लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले कराये गये कार्य जो अधूरे पड़े हैं उन्हें इस कार्यकाल में पूरा करवाया जायेगा। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ टीला मसेनी पहुंचे जहां उपस्थित रमेश वर्मा ने पगड़ी पहनाकर व समरजीत सिंह ने तलवार भेंट कर जोरदार स्वागत किया। माधुरी कटियार, पुजारी कटियार, महेश शाक्य, विनीत कटियार, रामशरण, सुधीर कटियार आदि ने भी उस्ताद का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस दौरान विधायक विजय सिंह ने लोगों से कहा कि उन्होंने शहर की जनता का हर समय सहयोग किया है चाहे वह सत्ता में रहे हों या नही। वह जिस तरह से पहले आप सबकी मदद व कार्यों को करते आये हैं वैसे ही विकास कार्य जारी रहेंगे व पिछले कराये गये कार्यों में जो कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें पूरा करायेंगे। सभा की अध्यक्षता चिम्मन लाल व संचालन अनिल सिंह ने की। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments