Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपिकअप व बैलगाडी में भिड़न्त, दो युवक घायल

पिकअप व बैलगाडी में भिड़न्त, दो युवक घायल

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : चीनी मिल में गन्ना डालकर वापस जा रही बैलगाडी में पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे गाडी वान और साथी गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोतेपुर निवासी रक्षपाल पुत्र मैकू लाल व लालूयादव पुत्र आशाराम यादव अपना गन्ना बैलगाढी में भर कर चीनी मिल में डालने लाये थे। आधी रात के बाद मिल में गन्ना डालकर घर वापस जा रहे थे रास्ते में किसान पेट्रौलपम्प के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बैलगाडी में जोर दार टक्कर मार दी जिससे गाडी चालक रक्षपाल और साथ में बैठे लालू यादव गम्भीर रूप से घायल होगये। रात्रि में आसपास कोई नही था इस लिये उन्होने अपनी दुर्घटना होने की सूचना अपने मोवाइल फोन से परिजनो को दी जब परिजन आये तो उन्होने इन को घायल अवस्था में नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। अस्पताल का नजारा उस समय देखने को आया कि पुलिस भय के कारण दोनों पक्ष नुकसान व इलाज हेतु पैसो को लेकर समझौते की गहमा गहमी चल रही थी समाचार लिखे जाने तक समझौता की दोनों पक्षों में देखी गई ।

 

बैट्री की दुकान में लगी आग हजारों का सामान राख
कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बीती रात कायमगंज कम्पिल रोड खान पेट्रौल के सामने बैट्री की दुकान में आग लग गयी। जिसमें बैट्री और कलपुर्जे जल कर राख हो् गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गुडडू बैट्री स्टोर में अचानक आग लग गयी जिसे कई नई बैट्री बैट्री सभालने के कलपुर्जे जल गये। दुकान में धुआं उठते देख पडोस के सोफा मिस्त्री जाग गये और उन्होने दुकान मालिक गुडडू भाई निवासी पितौरा को फोन कर जानकारी दी जानकारी सुन कर गुडडू दुकानपर आया और खोलकर पडोसी द्वारा आनन फानन में दुंकान में लगी आग को जैसे तैसे बुझाया और दुकान को देखा और दुकान में रखी बैट्री व सामान कलपुर्जे जलकर राख हो चुके थे। जिसकी कीमत लग भग तीस चालीस हजार रूपये बतायी, जिससे गरीब बैट्री मालिक घबरा गया और रोने लगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments