Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविधायक पुत्र अरशद जमाल ने जनता दरबार लगा सुनी समस्यायें

विधायक पुत्र अरशद जमाल ने जनता दरबार लगा सुनी समस्यायें

कमालगंज (फर्रुखाबाद): समाजवादी पार्टी से विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी ने आज कमालगंज स्थित अपने बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में जनता दरबार लगाकर समस्यायें सुनीं। जिसमें ज्यादातर समस्यायें विद्युत, सीसी रोड व पेयजल की ही रहीं।

जनता दरबार में आये लोगों ने मांग की कि राजेपुर सरायमेदा में लगभग 15 दिन से दो ट्रांसफार्मर फुके पड़े हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही की बजह से अब नहीं बदले जा सके हैं।
इस पर अरशद जमाल सिद्दीकी ने तुरंत ही विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि राजेपुर सरायमेदा में 15 दिन से दो ट्रांसफार्मर जले पड़े है उन्हें तत्काल बदलवा दिया जाये और जर्जर लाइनों को तुरंत बदलवाया जाये। विद्युत विभाग की लापरवाही से आये दिन घटनायें घट रहीं हैं। यदि आप लोग समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं करोगे तो मुख्यमंत्री को लिखकर भेजा जायेगा।

वहीं लोगों ने जनता दरबार में गांव की गलियों को पक्का कराने की भी मांग की। लोगों ने मांग की कि जगह-जगह जर्जर व झूलते तारों को बदलवाया जाये व जर्जर विद्युत पोल भी बदलवाये जायें। जिससे आये दिन होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। लोगों ने मांग की कि पेयजल की भारी समस्या है। क्षेत्र में हैन्डपम्प इत्यादि की व्यवस्था की जाये। जिस पर अरशद जमाल ने सभी समस्याओं का निस्तारण करवाये जाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य अल्ला रक्खा, मजऊं पूर्व प्रधान, वारिश, अताउल्ला, वीआईपी, प्रमोद, विमल प्रसाद चौहान, तारिख जंग खां, मुवीन, दिलशाद प्रधान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments