कायमगंज (फर्रुखाबाद) : प्रसूता से 7 सौ रूपये मांगे जाने पर परिजनो ने सीएचसी परिसर में जम कर हंगामा काटा। मामला खुलने पर प्रसूता को तत्काल अस्पताल से छुटटी देकर आनन फानन रात में ही घर भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुइयांखेडा निवासी सोनी पत्नी दिनेश को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन अस्पताल लेकर आये। सोनी के साथ परिजनों के अलावा आशा गुडडी देवी भी साथ में आई थी। सोनी को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसने एक कन्या को जन्म दिया जब सोनी के परिजनो से 7सौ रूपये की मांग की गयी तो वे बिगड़ गये क्योकि इससे पहले तमाम दर्वाइंया भी बाजार से मगांयी गयी थी। उन्होनें रूपये मांगने पर जमकर अस्पताल परिसर में हगांमा किया शोर सुनकर आसपास के वार्डो में भर्ती मरीजों के तीमार दार व अन्य लोग जमा होगये। सोनी के पति ने सब को चीख चीख कर बताया कि मुझसे दवाईया बाजर से खरीद करायी गयी और अब डियूटी पर तैनात कर्मचारी 7 सौ रूपये मांग रही है। मामला खुलता देख मौजूद कर्मचारियो के हाथपाव फूल गये और आनन फानन में रात में प्रसूता को अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया।
प्रसूता से ७०० रुपये मांगने पर अस्पताल में हुआ जमकर हंगामा
RELATED ARTICLES