Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसीएमओ ने नीतू को ड्राप पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

सीएमओ ने नीतू को ड्राप पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

फर्रुखाबाद: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमलेश कुमार ने आज पल्स पोलियो अभियान के तहत ग्राम मसेनी में पहुंचकर बच्ची नीतू को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। वहीं प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की।

सीएमओ डा0 कमलेश कुमार ने बताया कि जनपद में 3 लाख 7 हजार 778 बच्चों को दवा पिलायी जानी है। इसके लिए 873 बूथ बनाये गये हैं। जिनमें 622 टीमे छूटे हुए बच्चों को दवा पिलायेंगी। आज सभी प्राइमरी पाठशालाओं में केन्द्र बनाकर दवा पिलायी जायेगी। उसके बाद घर घर जाकर ट्रांजिट टीमें दवा पिलायेंगीं।

सीएमओ ने कहा कि कोई भी बच्चा दवा पिलाने से छूटने नहीं पाये। इसके लिए अत्यधिक प्रयास किया जाये। प्रधानों पल्स पोलियो अभियान में अपना योगदान करें तथा अपने गांवों में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत बच्चों को ड्राप पिलाकर करें।
वहीं कोटेदार, आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी अपना भरपूर सहयोग करें। यह भी देखें कि जनपद से बाहर से आने वाले बच्चे को भी पोलियो ड्राप अवश्य पिलायें।

डा0 ए के सिन्हां, एमओआईसी उमेशचन्द्र पाण्डेय एआरओ, डा0 कमलेश कुमार सीएमओ, डा0 राजवीर सिंह एसीएमओ, डा0 चन्द्रशेखर ए सीएमओ, प्रधानाध्यापक नीलम कटियार, प्रदीप कुमार बी एम सी, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, सविता राठौर सहायक अध्यापिका, प्रतिमा बघेल सहायक अध्यापिका, मुकुल कटियार शिक्षामित्र आदि मौजूद रहे।
शुभारंभ के बाद सीएमओ ने  विद्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद प्रधानाध्यापक नीलम कटियार की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments