कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बारात में डांस को लेकर शराब के नशे में बाराती व लड़की पक्ष के लोग भिड़ गये। जिसमें लड़की पक्ष के लोगो ने शराबी बारातियों की हाकी डंडो से जमकर मारपीट की जिसमे आधा दर्जन बाराती घायल हो गये।
कम्पिल के मोहल्ला काहरन टोला से आशाराम के पुत्र आदेश की शुक्रवार को नगर के पृथ्वीदरवाजा निवासी रमेश बाथम के यहा आयी हुयी थी। जहा रमेश बाथम की पुत्री सुमन से आदेश का विवाह होना था। बारात जब चढ़कर लड़की के दरवाजे पर जा रही थी। बारात में बाराती ऊ ला ला ऊ ला ला गाने पर डांस कर रहे थे तभी शराब के नशे में सचिन नाम का युवक बारातियो में घुस आया और गाने को दूसरा बजाने की बात कहने लगा जिस पर बारातियो ने सचिन की जमकर धुनाई कर दी। सचिन वहा से अपनी जान बचाकर भाग आया और उसने अपने साथियों को झगड़ा होने की जानकारी दे दी। बारात जब लड़की के दरवाजे पर पहुची ही थी तभी सचिन के साथ आये लगभग एक दर्जन साथी हाकी डंडा लेकर मौके पर पहुच गये और जो बाराती मिलता गया उसकी धुनाई करते गये। बारात में मारपीट की घटना से भगदड़ मच गयी। वहा मौजूद लोगो ने बारातियों मे ओैर लड़की पक्ष के लोगो में समझौता करा दिया। मारपीट की घटना मे बाराती अर्जुन, बृजेश, ग्रीस, हरदौल, बादाम सिह सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
ऊ ला ला गाने पर भिड़े बाराती व जनाती, आधा दर्जन घायल
RELATED ARTICLES