स्कूल जाने से मना करने पर छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम पंजूखिरिया निवासी कक्षा 8 की छात्रा 16 वर्षीय रजनी पुत्री दफेदार ने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीली दवाई खा ली। हालत बिगड़ने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

मृतक छात्रा रजनी के पिता दफेदार ने बताया कि कल मैं और मेरी पत्नी भूरी शाम तकरीबन पांच बजे खेत पर चले गये। तभी अचानक रजनी ने जहरीली दवाई खा ली। किसी ने घटना की जानकारी मुझे दी। जिस पर हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि रजनी घर में बेहोश पड़ी है। हालत गंभीर होने पर रजनी को लोहिया अस्पताल लेकर आये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूत्रों के मुताबिक रजनी के पिता दफेदार ने किसी बात को लेकर रजनी की पढ़ाई बंद करा दी थी। इस बात से रजनी अपने पिता से नाराज रहती थी।