कमालगंज (फर्रुखाबाद): भोजपुर विधानसभा सीट से सपा के नव निर्वाचित विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पैत्रक गांव जरारी में बुधवार को प्रातः भूमि विवाद में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर फायरिंग हुई। लगभग दो घंटे तक चली फायरिंग की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर दोनो पक्ष गांव से फरार हो गये। पुलिस घटना स्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
विदित है कि ग्राम जरारी में लगभग 10 बीघा जमीन पर स्वामित्व को लेकर वर्ष 1958 से मुकदमेंबाजी चल रही है। इस भूमि पर फिलहाल नियाजुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन का कब्जा है। वर्ष 1958 में हाजी जाने आलम के पिता फारूख ने 10 बीघा जमीन नियाजुद्दीन के पिता अमीनुद्दीन के पास मात्र 1200 रुपये में गिरवी रखी थी। बाद में भूमिधरी कानून लागू होने के बाद वास्तविक जोता अमीनुद्दीन के नाम भूमि भू-राजस्व अभिलेखों में दर्ज हो गयी। उसके बाद चकबंदी में इस 10 बीघा जमीन के बदले अमीनुद्दीन को वर्तमान 19.50 बीघा जमीन आबंटित कर दी गयी। अब हाजी जाने आलम व उनके परिजन इस जमीन को वापस लेने के लिये मुकदमेंबाजी कर रहे हैं। पहले भी विवाद हो चुका है। नियाजुद्दीन इस जमीन पर सरसों बो रखी है। विवाद के बाद थाने में पंचायत हुई थी, जिसमें नियाजुद्दीन को ही फसल काटने का अधिकार दिया गया था। परंतु बुधवार को भूखण्ड पर खड़ी सरसों की फसल काटने जॉन आलम पहुंच गये। नियाजुद्दीन इसकी शिकायत करने थाने गया था। इसी बीच पुलिस के आने से पहले ही विवाद शुरू हो गया। विवाद के उपरांत दोनो पक्षों के समर्थक एकत्र हो गये। विवाद बढ़ने पर दोनो ओर से फायरिंग शुरू कर दी गयी। लगभग दो घंटे तक चली फायरिंग की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है। जांच पड़ताल जारी है। दोनो पक्ष फिलहाल गांव से फरार बताये गये हैं।