कमालगंज/मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी युवक की एचटी विद्युत लाइन का करेंट लगने से मौत हो गयी। वहीं मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीवनगर निवासी लाइन मैन की बिजली के खम्भे पर रिपेयरिंग करते समय मैन सप्लाई शुरू होने से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
कमालगंज के ग्राम भटपुरा निवासी धनीराम पुत्र सुखलाल आज सुबह अपनी साइकिल से भटपुरा से रजीपुर दूध लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में एचटी विद्युत लाइन का तार निकला हुआ था। जिसे धनीराम ने नहीं देख पाया और उसी में उलझ गया। जिससे उसकी विद्युत करेंट से मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं बताया गया है कि विद्युत लाइन पहले से ही बहुत जर्जर थी और नीचे तक लटक रही थी। रात में अंाधी की बजह से जिस तार में लटकता तार बंाधा गया था वह टूट गया और वह तार नीचे आ गया। जोकि धनीराम ने देख नहीं पाया था।
वहीं थाना व कस्बा मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव नगर निवासी सचिन पुत्र विनोद राजपूत लाइन मैन का काम कर रहा था। आज सुबह वह सट डाउन लेकर एक विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली का तार सही कर रहा था। तभी विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से मैन सप्लाई शुरू कर दी गयी। जिससे सचिन करेंट लगते ही नीचे आ गिरा। गंभीर हालत में सचिन को शहर के डा0 राकेश गुप्ता के यहां भर्ती कराया गया है।
वहीं सचिन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की बजह से सचिन के साथ घटना हुई। सटडाउन के समय मैन सप्लाई कैसे शुरू कर दी गयी। वहीं उन्होंने बताया कि सचिन के चाचा की भी विद्युत लाइन में चिपक कर ही मौत हुई थी।