बुलेरो पलटने से परीक्षा देने जा रहे कई छात्र घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला खैरबंद निवासी रंजीत कुशवाह पुत्र गौतम सिंह कुशवाह, अमित आदि कई लोग बुलेरो पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार रंजीत कुशवाह अपने दोस्त अमित के रिश्तेदारी की बारात करने चौकिया गया था। बुलेरो अमित की थी। अमित इंटर मीडिएट की सुबह की पाली में परीक्षा देने के लिए बुलेरो से वापस आ रहा था। अमित के साथ अन्य कई छात्र भी आ रहे थे। तभी अचानक रुनी के पास तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें रंजीत कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया। रंजीत के अलावा अमित व अन्य छात्रों के भी चोटें आयीं लेकिन सभी छात्र परीक्षा देने चले गये। लेकिन रंजीत कुशवाह की हालत गंभीर होने पर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।