अनियंत्रित बाइक पेड़ से भिड़ी, युवक घायल

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर में अपनी ननिहांल में आया युवक कायमगंज फर्रूखाबाद मार्ग पर बने हिना मैरिज हॉल के पास तेज रफ्तार से मोटर साइकिल पेड़ से जा टकराई और युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर पुत्र रामनिवास निवासी फतेहगढ़ बिजली पावर हाउस अपनी ननिहाल में कुबेरपुर आया हुआ था। जो कि शाम को अपनी मोटर साइकिल से कायमगंज बाजार आ रहा था इसके साथ कुबेरपुर निवासी अनुराग पुत्र सोन पाल व पवन पुत्र कुवरपाल साथ में थे जैसे ही हिना मैरिज हांल के पास पहुॅचे वैसे ही मोटर साइकिल अनियत्रित होजाने पर सडक किनारे खडे पेड से जा टकरायी और बुरी तरह से घायल होगया जिसको अनन फानन में राह गीरो ने उठा कर नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गम्भीर हालत देखते हुये लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया।

शराबी को राहगीरो ने पहुंचाया अस्पताल

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के मो0 बगिया निवासी अंकुर पुत्र विधासागर शराब पीने का आदी है अधिक शराब पी लेने के कारण अचेता अवस्था में सड़क के किनारे पडा था। लोगों ने बेहोश हालत में देख कर उसे नगर के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

 टावर मिस्त्री अचेत
कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली क्षेत्र ग्राम बिराहमपुर निवासी रोहित पुत्र बिश्राम सिंह टेलीफोन टावर पर काम करता है जनरेटर चलाने के लिये डीजल ड्रम से डीजल निकाल कर जनरेटर के फ्यूल टैंक में डालने के लिये पाइप से डीजल मुख द्वारा खीच कर जनरेटर टैंक में डालते वक्त डीजल पेट में चला गया अधिक डीजल पेट में जाने के कारण वह अचेत होकर वही गिर पडा शाम को खाना देने आये पिता ने बेहोश पडे पुत्र को देखा और इलाज के लिये नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।