मातृभाषा की ही परीक्षा छोड़ गये 2705 परीक्षार्थी

Uncategorized

ombeerFARRUKHABAD : प्रदेश में परीक्षाओं का त्यौहार शुरू हो चुका है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षायें शुरू हो गयीं। हाईस्कूल के हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र में जनपद फर्रुखाबाद में 2705 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने के लिए प्रसिद्ध जनपद फर्रुखाबाद में प्रदेश से ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी नामांकन कराये जाते हैं। जनपद में अन्य प्रदेशों तक के अपने रिश्तेदार एवं सम्बंधियों के अलावा नकल के ठेकेदार एडमीशन कराते हैं। जिसके बाद उन्हें परीक्षा पास कराने से लेकर प्रथम श्रेणी दिलाने तक का ठेका लेते हैं। यही कारण है कि जनपद में पहले ही दिन हाईस्कूल की हिन्दी के प्रथम प्रश्नपत्र में 2705 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

[bannergarden id=”8″]

जनपद में कुल 26669 हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिनमें से मात्र 23964 छात्र छात्रायें ही पहले दिन परीक्षा में शामिल हुए। जोकि जनपद की शिक्षा व्यवस्था पर सीधा प्रश्नचिन्हं लगाता है। परीक्षार्थी भले ही नकल न मिलने से गणित व विज्ञान की परीक्षायें छोड़ जायें लेकिन जब मातृ भाषा हिन्दी जैसे प्रश्नपत्र की परीक्षा छात्र छोड़ दें तो ऐसी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी हैं। फिलहाल जो भी हो जनपद में नकल के ठेकेदार मालामाल हैं।