Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसंगम कला ग्रुप के कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

संगम कला ग्रुप के कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्थित ओमप्रकाश गुप्ता मैनेजमेंट कालेज में हुए ललित कला अकादमी के कार्यक्रम में दूर दराज से आये प्रतिभागियों ने गीत गाकर अपनी-अपनी प्रतिभा दिखायी।

संगम कला ग्रुप की तरफ से ओमप्रकाश गुप्ता मैनेजमेंट कालेज के हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख कमालगंज राशिद जमाल सिद्दीकी व राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव रहे। जिसके बाद ओमप्रकाश गुप्ता मैनेजमेंट कालेज के चेयरमैन शिवम गुप्ता व उनके पिता प्रभात गुप्ता भी उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों ने फिल्मी तरानों पर गीत गाकर दर्शकों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। दरीबा पश्चिम निवासी रस्तोगी इंटर कालेज के कक्षा 8 के छात्र राजकिशोर पुत्र तरुण कुमार ने अमर अकबर एन्थॉनी फिल्म का गीत पर्दा है पर्दा गीत गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
एनएकेपी डिग्री कालेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंकिता मिश्रा पुत्री विजय प्रकाश मिश्रा ने तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना गीत गाकर अपना हुनर दिखाया। इसके अलावा संजीव मौर्या, आकाश गुप्ता, रिंकी, संजीव अग्निहोत्री, राजकिशोर राजा आदि ने गीत प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के आने की सूचना थी लेकिन खबर लिखे जाने तक एसपी नहीं पहुंचें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments