Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकागजों पर हो गया नगर पालिका मतदाता सूची का प्रकाशन, बूथ तक...

कागजों पर हो गया नगर पालिका मतदाता सूची का प्रकाशन, बूथ तक नहीं पहुंचीं लिस्टें

फर्रुखाबाद: नगर पालिका चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के क्रम में मंगलवार को मतदातासूचियों का बूथ स्तर पर प्रकाशन किया जाना था परन्तु बूथों पर अभी तक मतदाता सूचियां ही नहीं पहुंची हैं। अधिकांश बूथों पर तो बीएलओ ही गायब हैं।

विदित है कि आसन्न नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर निकायों की मतदाता सूचियों का संचित पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूचियों के सार्वजनिक अनंतिम प्रकाशन से लेकर दावे आपत्तियों को प्राप्त करने, उनके निस्तारण व निस्तारण के उपरांत सूचियों का सार्वजनिक रूप से अंतिम प्रकाशन करने के निर्देश दिये गये थे व इसमें बूथ स्तरीय अधिकारी बीएलओ को व्यापक प्रचार प्रसार के अतिरिक्त मोहल्लों में जाकर भी मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी ढंग से करने के निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद पूरा पुनरीक्षण कार्यक्रम केवल कागजों पर ही निबट गया। अनंतिम प्रकाशन से लेकर आज तक अधिकांश बूथों पर तो मतदाताओं को मतदाता सूचियों के दर्शन तक नहीं हुए।

मंगलवार को मतदाता सूचियों के अनंतिम प्रकाशन के लिए निर्धारित तिथि पर जेएनआई द्वारा किये गये सर्वे में जो हकीकत सामने आयी वह काफी चौंकाने वाली थी। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर तो बीएलओ ही नदारत थे। जो एक आध बूथ खुले भी मिले तो वहां पर बीएलओ ने अभी तक अंतिम मतदाता सूची प्राप्त होने से ही इंकार कर दिया।

आज सिटी पब्लिक स्कूल में बीएलओ मनोरमा, सुषमा यादव, रमा कटियार उपस्थित थीं। वहीं बीएलओ ने बताया कि हम लोग तहसील में कल भी मतदाता सूचियों के इंतजार में बैठे रहे लेकिन मतदाता सूचियां उपलब्ध नहीं करायी गयीं। वही प्रीतम नगला में मतदान केन्द्र ही बंद मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments