फर्रुखाबाद : निर्वाचन आयोंग के निर्देशानुसार स्थानीय निकाय चुनाव की अद्यतन मतदाता सूचियों का प्रकाशन सभी पोलिंग बूथो पर दिनांक 10अप्रैल 2012 को किया जाना है। इस क्रम में अपरजिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी बूथ लेविल अधिकारीयों को प्रकाशनार्थ मतदाता सूचियां तहसील सभागार से उपलब्ध करा दी गयी है। जिन्हे कल सभी बीएलओ समस्त मतदान केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक प्रकाशन के लिये लेकर बैठेगें।
कल हो जायेगा निकाय चुनाव मतदाता सूचियों का प्रकाशन
RELATED ARTICLES