Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमानदेय न मिलने से आशा बहुओं ने लोहिया अस्पताल घेरा

मानदेय न मिलने से आशा बहुओं ने लोहिया अस्पताल घेरा

फर्रुखाबाद: आज दोपहर बाद आशा बहुओं ने मानदेय न मिलने से नाराज होकर लोहिया स्थित प्रशिक्षण कार्यालय पर धरना दे दिया और सीएमओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगीं।

आशा बहुओं की जिलाध्यक्ष परवीन बेगम ने बताया कि टीकाकरण का नगद भुगतान नहीं मिला। हर टीकाकरण वाले दिन 150 रुपये व हर टीके पर 20 रुपये अलग से मिलते हैं। जो अब तक नहीं मिले हैं। मानदेय 2400 रुपये मिलता है जो तीन वर्ष से नहीं मिला है। मोबाइजर का पैसा भी नहीं दिया गया है। जिससे हम लोगों के चूल्हे बंद होने की कगार पर हैं। इसी बात से नाराज होकर आज तकरीबन आधा सैकड़ा आशा बहुओं ने लोहिया स्थित कार्यालय पर धरना देकर सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की।

परवीन बेगम ने कहा कि मैने धरने के बाद सीएमओ को फोन लगाया तो उन्होंने अपने फोन का स्विच आफ कर लिया और इस समय बरौन पीएचसी के डाक्टर एस एस सिन्हां को चार्ज मिला हुआ है। जिससे पहले अनूप त्रिपाठी प्रभारी थे।

अनूप त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास चार्ज नहीं है। बीते दिन ही एस एस सिन्हां को चार्ज मिला है। इस सम्बंध में वही बतायेंगे। फिलहाल शासन को लिखकर भेज दिया गया है। ऊपर से ही पैसा मंजूर होकर नहीं आया है। आते ही पैसा बांट दिया जायेगा।

इस दौरान शिमला, संगीता, छोटी बिटिया, उमा, मंजू, मीनू, आशा, निर्मला आदि आशा बहुएं धरने में शामिल रहीं।

वहीं एस एस सिन्हां ने आशा बहुओ को आश्वासन दिया कि तीन दिन के अंदर आशा बहुओ की सारी समस्याओ का निस्तारण कर दिया जायेगा। आश्वासन पाकर आशा बहुओ ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments