Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedट्रक से टक्कर के बाद स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज बस पलटी,...

ट्रक से टक्कर के बाद स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज बस पलटी, 63 घायल

फर्रुखाबाद: थाना कायमगंज क्षेत्र बाईपास रोड स्थित बेरियों के पास रोडवेज बस की स्टेरिंग जाम होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे बस में सवार 65 में से चालक सहित 63 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल परिचालक 36 वर्षीय घनश्याम पुत्र यादराम निवासी गुलराज नगर कायमगंज ने बताया कि वह हरदोई डिपो की बस संख्या यूपी 30 ए 8835 लेकर दिल्ली से हरदोई जा रहा था। रात तकरीबन 10:45 बजे वह कायमगंज पहुंचा। जहां से 35 वर्षीय यतेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी जटवारा कायमगंज भी बस में बैठ गये। यह इसी बस के दूसरी शिफ्ट के चालक है।

कायमगंज से यतेन्द्र बस चलाने लगा। तभी कायमगंज व फर्रुखाबाद मार्ग पर बेरियों के पास फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से बस को हल्का सा कट मार दिया। जिससे बस की स्टेरिंग जाम हो गयी। स्टेरिंग जाम होते ही बस घटना स्थल पर ही पलट गयी। बस पलटने से उसमें सवार 65 में से चालक सहित 63 सवारियां घायल हो गयीं। लोहिया अस्पताल पहुंचे घायलों में 20 वर्षीय रानी पत्नी गुड्डू व उसका 5 वर्षीय पुत्र सुमित निवासी अलवर हरदोई, 30 वर्षीय रामकिशोर पुत्र सेवकराम पाठक निवासी तारागांव हरदोई, 30 वर्षीय बेचेलाल पुत्र परागीलाल ग्राम घुुसुआटोला सण्डीला हरदोई, 40 वर्षीय भारत पुत्र रामशंकर निवासी औरनी हरदोई, 20 वर्षीय भंवरपाल पुत्र रामभरोसे निवासी बबुआमऊ हरपालपुर हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गये।

ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद घायल यात्री तकरीबन एक घंटे तक घटना स्थल पर ही बस में फंसे रहे। बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज से घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments