दुकान पर कब्जे को लेकर तेजाब फेंका, साधु के कपड़े जले

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेनापति निवासी कृष्णअवतार जैन पुत्र स्व0 चन्द्रप्रकाश जैन की लोहाई रोड स्थित दुकान पर लोहाई रोड निवासी अरविंद वर्मा ने दुकान को खाली कराने को लेकर छत पर तेजाब फेंक दिया। जिससे नीचे खड़े एक साधु के कपड़े जल गये और कई लोग बाल-बाल बच गये।

दुकान मालिक के कृष्ण अवतार जैन ने बताया कि वह 40 साल से दुकान में किराये पर है। मकान मालिक रोशन स्वरूप सक्सेना पुत्र जानकी प्रसाद निवासी लखनऊ से करीब डेढ़ वर्ष से दुकान खाली करने को लेकर मुकदमा चल रहा है। अरविंद वर्मा इस दुकान पर अपना मालिकाना हक जमाना चाहते हैं। उन्होंने फर्जी कागज अपनी पत्नी अंजली वर्मा के नाम बनवा लिये हैं। दुकान के पीछे अरविंद वर्मा की डेयरी है। पहले भी यह दुकान की छत पर गोबर और तेजाब डाल चुके हैं। जिसकी शिकायत मैने पुलिस व तहसील दिवस में की थी।

कृष्ण अवतार जैन का आरोप है कि अरविंद वर्मा ने मेरी छत पर तेजाब डाल दिया। सुबह जब उन लोगों ने दुकान खोली तो सोभन सरकार निवासी 60 वर्षीय साधु किशनपाल सिह पुत्र सूबेदार सिंह खड़े हो गये। तभी अचानक छत के पनाले से तेजाब बाबा के ऊपर गिरा। जिससे उनके कपड़े जल गये।

फिलहाल कृष्ण अवतार जैन ने पुलिस से शिकायत की है।