Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसंगम कला ग्रुप के आडीशन में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे

संगम कला ग्रुप के आडीशन में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे

फर्रुखाबाद: शहर के रामानंद इंटर कालेज में सम्पन्न हुए संगम कलाग्रुप के आडीशन प्रोग्राम में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कानपुर, एटा, फर्रुखाबाद सहित कई अन्य जनपदों के 47 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 20 प्रतियोगियों का चयन फाइनल कार्यक्रम के लिए किया गया।

रामानंद इंटर कालेज में संगम कलाग्रुप दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एटा से अरुण कुमार ने ठुमरी गाकर अपनी प्रतिभा बिखेरी। गायकों को तीन समूहों सीनियर, जूनियर और सब जूनियन में बांटा गया। सब जूनियर वर्ग में ओजस्वी सिंह, अनुष्का शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, उपकार दीक्षित तथा जूनियर वर्ग में आकाश गुप्ता, राजकिशोर राजा तथा सीनियर वर्ग में सीपी वीएन कालेज कायमगंज की शिवांसी सिंह तथा कानपुर की गायक अनुभव सिंह के गीतों की सराहना की गयी।

कुल 47 प्रतिभागियों में से 20 प्रतिभागियों को फाइनल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। निर्णायक मण्डल में विद्या प्रकाश दीक्षित, बॉबी गौतम, असलम सिद्दीकी रहे। गिटार नीरज शुक्ला व हरमोनियम पर विकास दुबे ने संगत की। कार्यक्रम में नितिन बंसल, कमलेश बघेल, रचित मेहरोत्रा, अविनाश दुबे, कपिल दुबे, असलम सिद्दीकी, मुदित टंडन, संजय श्रीवास्तव, ब्रह्रमप्रकाश आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा0 वीरेन्द्र देव चतुर्वेदी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन रीजनल कोआर्डीनेटर राजीव दीक्षित ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments