Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकश्यप समाज के सम्मेलन में एक दर्जन शादियां तय

कश्यप समाज के सम्मेलन में एक दर्जन शादियां तय

फर्रुखाबाद: कश्यप समाज की ओर से वैवाहिक परिचय एवं स्वागत समारोह सम्मेलन का आयोजन नव भारत सभाभवन में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल ने कहा कि बहनों के आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने कश्यप समाज को धर्मशाला बनवाने के लिए भूमि भी आवंटित की। सम्मेलन में कश्यप समाज की एक दर्जन शादियों के लिए पंजीकरण कराये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कश्यप समाज के लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने समाज को स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज की बहनों की शादी उनके द्वारा जो की गयी तो उन्हीं के आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम पर हैं। वह सदा कश्यप समाज का सहयोग करते रहेंगे। नारद कश्यप ने समाज को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। मूलचन्द्र बाथम ने सभी बन्धुओं से कहा कि समाज को एकजुट बनाना हमारा लक्ष्य है और जो धर्मशाला के लिए समाज को भूमि मिली है उसे बनवाने में हम सभी मिलकर सहयोग करें। रामसिंह कश्यप ने समाज को एकसूत्र में बांधने के लिए प्रयासरत रहने को कहा।
नवभारत सभावन में हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन में कश्यप समाज के 11 लड़के व 12 लड़कियों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराये गये। लोगों ने इसकी भरपूर प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व परियोजना अर्थशास्त्री कामता प्रसाद ने की, संचालन मुंशीलाल कश्यप ने किया।

इस अवसर पर संयोजक सुरेशचन्द्र कश्यप, संजीव बाथम, राम सिंह कश्यप, नारद कश्यप, डा0 सन्नू लाल, डा0 रामलाल वर्मा सभासद, अजय कश्यप, सेठ कैलाश चन्द्र बाथम, गोधनलाल कश्यप एडवोकेट, घुरईलाल बाबा, नरेशचन्द्र बाथम सभासद, नरेन्द्र कश्यप एडवोकेट, रवि बाथम, सरला कश्यप, राधा देवी, ओमवती, कैलाशचन्द्र बाथम, राजीव कश्यप, गोधनलाल आदि मौजूद रहे।
अनुराग वर्मा, नरेशचन्द्र बाथम, दिवाकर वर्मा, धर्मेन्द्र, प्रदीप बाथम, राजेश कुमार, धीरज कश्यप, बसंतलाल, रंजीत, दिनेश कातिब, अनिल बाथम, लल्ला, जंगाली लाल, राकेश बाथम, रविन्द्र कश्यप, धीरेन्द्र वर्मा, ओम बाथम, रामनिवास, मनोज आदि का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments