Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedडीसीएम ने बैलगाड़ी को ठोका, दो किशोर गंभीर

डीसीएम ने बैलगाड़ी को ठोका, दो किशोर गंभीर

कायमगंज (फर्रुखाबाद): ग्राम शिवरई बरियार के सामने नहर के पास बैलगाड़ी को पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। बैलगाड़ी में सवार परिवार के दो किशोर गंभीर रूप से घटना में घायल हो गये। गंभीर अवस्था में किशोरों को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कायमगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

ग्राम गौरपुर निवासी 8 वर्षीय मनोज पुत्र पप्पू, 12 वर्षीय अजीत पुत्र बुद्धपाल के अलावा बैलगाड़ी में 8 लोग सवार थे। बैलगाड़ी में सीमेंट की बोरियां भी लदीं थीं। पीछे से आ रही डीसीएम संख्या यूपी 14 ए टी 9579 ने बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बैलगाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी व बैलगाड़ी पर सवार लोग इधर उधर गिर पड़े। दुर्घटना में किशोर 8 वर्षीय मनोज व 12 वर्षीय अजीत गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने डीसीएम को घेर लिया व चालक की जमकर धुनाई कर दी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस डीसीएम चालक को पकड़कर ले गयी है। घायलो में चिन्टू पुत्र कृपाल सिंह निवासी राजाका नगला कोतवाली फतेहगढ,सुरेन्द्र पुत्र होतेलाल निवासी रानीपुर गौर ,वेदपाल पुत्र गोविन्द ,अजीत पुत्र बुद्धू ,राजा पुत्र पप्पू निवासीगढ रानीपुर गौर को घायल अवस्था में नगर के सरकारी अस्पताल में लायागया जिसमें प्रार्थमिक उपचार के बाद तीन की गम्भीर हालत को देखते हुये उन्हे लोहिया के लिये रिफर कर दिया गया।

 

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊरशीदाबाद निवासी संजय पुत्र लाला राम अपने घर से साइकिल पर सवार होकर कायमगंज आ रहे थे रास्ते में कायमगंज फर्रूखाबाद रोड दमदमा के पास मोड पर अचानक साइकिल का संतुलन बिगड जाने के कारण दीवार में जा घुसे और गम्भीर रूप से घायल होगये। राहगीरो की मदद ने नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments