Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबस चालक की मिलीभगत: जहर खुरानी गिरोह ने नगदी व सामान लूट...

बस चालक की मिलीभगत: जहर खुरानी गिरोह ने नगदी व सामान लूट सड़क पर फेंका

फर्रुखाबाद: थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम गूसरपुर निवासी 24 वर्षीय पवन कुमार पुत्र वेदराम को बीती रात दिल्ली से आते समय जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया। बस चालक की मिलीभगत से लूटपाट करने के बाद बेहोश पवन को सुकरुल्लापुर के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गये।

पवन कुमार की मां लक्ष्मीदेवी ने बताया कि पवन कई वर्षों से दिल्ली में सिलाई का काम करता है। जिसके चलते पवन तीन महीने बाद घर वापस आ रहा था। दिल्ली से चलने से पूर्व उसने घर पर फोन कर बताया कि वह देर रात घर पहुंचेगा। क्योंकि 25 तारीख को पवन के भाई विजय की शादी है। लक्ष्मीदेवी ने बताया कि घर में शादी होने की बजह से पवन दिल्ली से काफी कपड़े खरीदकर ला रहा था। आधी रात के बाद पवन का मोबाइल स्विचआफ हो गया। सुबह तक पवन के न आने पर हम लोगों को चिंता हुई। तभी गांव के कोटेदार गुड्डू शुकरुल्लापुर की तरफ से निकले। जिन्होंने पवन को पहचान लिया और इसकी सूचना हम लोगों को दी।

लक्ष्मीदेवी ने बताया कि पवन के पास से मोबाइल, बड़ा झोला भरा सामान व नगदी गायब थी। बस चालक उसे शुकरुल्लापुर के पास छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने पवन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments