Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमृत प्रेमिका की बेटियों पर नजर खराब होते देख भाई ने की...

मृत प्रेमिका की बेटियों पर नजर खराब होते देख भाई ने की पुलिस से गुहार

कायमगंज(फर्रूखाबाद) : पति को छोड़ लगभग छ: वर्ष पूर्व महिला अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी। महिला की मृत्यु के बाद अब उसकी बेटियों पर नियत खराब होते भाँप कर महिला के बेटे ने पूरा वाक्या अपने नाना को बताकर अपनी बहिनों को उसके चंगुल से छुड़ाने के लिए मदद मांगी । मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा दिया गया है।

थाना क्षेत्र कम्पिल के गंव तिहैइया निवासी शैलेन्द्र पुत्र कौशल के अनुसार चीनी मिल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्य करने वाले विनोद ने लालच देकर उसकी माँ और पिता को अपने चंगुल में फसा लिया। इसके बाद वे कायमगंज में ही किसी गोदाम में आकर रहने लगे। कुछ समय बाद अचानक पिता गायब हो गये। जिनका आज तक कोई पता नहीं चल सका है। शैलेन्द्र के अनुसार उसके दो बहिनें गुलशन और सोनम सहित कुल तीन भाई हैं। उसका कहना है कि विनोद के साथ रहते हुए उसकी माँ गर्भवती हो गयी थी। किन्तु रहस्यमय परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। तब से विनोद मेरी दोनो बहिनों, मुझे व मेरे भाईयों को गोदाम में ही नजरबंद रखकर काम कराता है। एक भाई धमेन्द्र को इसने अपने लडक़े के साथ किसी से पेशगी लेकर बाहर काम के लिए भेज दिया। माँ की मृत्यु के बाद विनोद की नियत उसकी बहिनों पर खराब होने लगी। जिसका विरोध करने पर वह मुझे मारता पीटता था। किसी तरह मौका पाकर मैं यहां से भागकर अपने नाना के पास गांव पुंथर थाना क्षेत्र कम्पिल पहुंचा। जहां मैंने अपने नाना मंगूलाल को सारी आपबीती सुनाई। फिलहाल मामला पुलिस के भी संज्ञान में आ चुका है। अब देखना यह है कि इस नट जाति के दलित को पुलिस से कितनी मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments