Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरामचन्द्र की समाधि पर दूर दराज से आये श्रद्धालु समागम में उमड़े

रामचन्द्र की समाधि पर दूर दराज से आये श्रद्धालु समागम में उमड़े

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ के नवदिया में स्थित नक्सबंदिया सिलसिले के 35वें गुरू महात्मा रामचन्द्र की समाधि पर आज भी दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर दुआ की। हिन्दू व मुसलमान एक साथ आकर समाधि पर ध्यान व योग कर रहे हैं।

आज समाधि पर सुबह से ही ध्यान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे माना जा रहा है कि संत रामचन्द्र की ख्याति दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यहां से लोग ध्यान योग कर लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं दूर दराज से आने वाले लोगों में तो भारी श्रद्धा देखी जा रही है। लोग समाधि पर फूल चढ़ाकर बड़े ही भक्ति भाव से माथा टेक कर अपनी दुआ की कामना करते हैं।

वहीं लोगों का ऐसा मानना है कि समाधि पर सच्चे दिल से जो ध्यान व योग करता है उसकी सारी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं। यही कारण है कि हिन्दू ही नहीं मुसलमान भी रामचन्द्र की टोपी पहनकर समाधि पर माथा टेक रहे हैं। वहीं उनके अनुयायी योग का पूरा लाभ उठा रहे हैं।

देश के चार बड़े सिलसिले में से एक नक्सबंदिया सिलसिले के 35वें गुरू महात्मा रामचन्द्र जी का जन्म 1837 में भोगांव में हुआ था। उन्होंने सिलसिले के 34वें गुरू फजल अहमद से दीक्षा ली। बाद में रामचन्द्र जी को उनके गुरु ने ही 35वां गुरू घोषित किया। महात्मा जी ने फतेहगढ़ में अपनी साधना शुरू की। उनके अनुयायी पूरे देश से यहां दीक्षा लेने पहुंचने लगे। आज भी वर्ष भर उनकी नवदिया स्थित समाधि व तलैयालेन स्थित उनके पैतृक निवास लाल जी निलयम पर देश भर से सूफी संत व उनके अनुयायी पहुंचते रहते है। आंतरिक अभ्यास व ध्यान योग पर आधारित महात्मा जी की दीक्षा को प्राप्त करते हैं। महात्मा रामचन्द्र जी समाधि परिसर में पहुंचते ही रुहानी ताकत का उत्साह और उमंग भरा एहसास होता है। महात्मा जी के अनेक जादुई भरे करिश्मों को नक्शबंदियों के इतिहास में संकलित करके रखा गया है। महात्मा जी की समाधि परिसर एक तरह से उनके अनुयायियों के लिए पवित्र तीर्थ स्थल बन गयी है। समाधि पर उनके अनुयायी ध्यान मग्न होकर उस निरंकार ब्रह्म की शक्ति के अनुभव का दावा करते हैं। जिससे समूची सृष्टि का संचालन होता है।

धर्म, जाति, वर्ग, सम्प्रदाय की दीवारें इस समाधि परिसर के भीतर आकर टूट जाती हैं। महात्मा रामचन्द्र की पद्धति का मुख्य उद्देश्य था अपने को भूलकर ईश्वर से जुड़ें इस हेतु उन्होंने जो पद्धति बतायी वही अतिरिक्त अभ्यास और ध्यान योग पर आधारित है। सर्व धर्म के लोगों की इबादतगाह बन चुकी समाधि परिसर में प्रति वर्ष गुड फ्राइडे को सालाना जलसे का आयोजन महात्मा जी ने अपने जीते-जी ही शुरू कर दिया था। जिसकी परम्परा को उनके अनुयायी आज भी कायम रखे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments